पीसीसी सड़क के निर्माण में अनियमितता, विरोध

प्रखंड मुख्यालय से सटे चपरी मंजूमरी पीसीसी सड़क निर्माण में घोर अनियमितता बरतने की शिकायत मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 8:51 PM

बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय से सटे चपरी मंजूमरी पीसीसी सड़क निर्माण में घोर अनियमितता बरतने की शिकायत मिली है. घटिया सड़क निर्माण का आसपास के ग्रामीणों ने विरोध किया है. गुरुवार को सड़क निर्माण स्थल पर ग्रामीण पहुंचे और घटिया निर्माण कार्य का विरोध किया. जानकारी के अनुसार डेढ़ करोड़ की लागत से आरयू विभाग की ओर से चपरी मेलाटांड़ मुख्य सड़क से मंजूमरी तक एक किमी से अधिक पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीण अनातसिया कंडुलना, अन्ना भेंगरा, जैसमेंन सोय, अमृत सोय, पोलिना सोय, अजीत सोय, रंजीत सोय, अजय राम, राणा राम, राजेश कुमार आदि ने कहा कि सड़क का स्तर काफी निम्न है. नियम को ताक पर रख सड़क का निर्माण हो रहा है. सड़क पर पानी का छिड़काव भी नहीं हो रहा है. सड़क निर्माण बिना अभियंता की उपस्थिति में मुंशी की देखरेख में हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version