14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम सड़क निर्माण में बरती जा रही है अनियमितता : ग्रामीण

नक्सल प्रभावित प्रखंड में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना का हाल बेहाल है. ग्रामीणों का आरोप है कि योजना के तहत प्रखंड मुख्यालय से हेसवा पथ तक बन रही सड़क का कार्य काफी घटिया और निम्न स्तर का है.

गारू. नक्सल प्रभावित प्रखंड में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना का हाल बेहाल है. ग्रामीणों का आरोप है कि योजना के तहत प्रखंड मुख्यालय से हेसवा पथ तक बन रही सड़क का कार्य काफी घटिया और निम्न स्तर का है. धांगरटोला निवासी रामनंदन सिंह, विनोद कुमार, लहसन राम, बबलू प्रजापति, कृपाल उरांव, शिवप्रसाद, त्रिभुवन राम, शिव कुमार प्रजापति, कमलेश कुमार, विजय कुमार व सुरेंद्र उरांव ने बताया कि संवेदक द्वारा प्रखंड मुख्यालय में पूर्व से बने पीसीसी पथ में तीन इंची की ढलाई कर पीसीसी पथ बना कर खानापूर्ति की गयी है, जबकि पीसीसी पथ की ढलाई छह इंच की जानी है. ग्रामीणों ने पथ निर्माण करते समय ही संवेदक के मुंशी से छह इंच ढलाई करने की मांग की थी. महुआडांड-गारू मुख्य पहुंच पथ तीन मुहाने के पास कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है. हेसवा गांव के दिनेश सिंह, सुधीर सिंह, जगत सिंह, ग्राम प्रधान नरेश सिंह, सूबेदार कोरवा, गंगेश्वर सिंह, राजेंद्र सिंह, रवींद्र उरांव, संजय उरांव, सोहन उरांव, सहेंद्र उरांव व कार्तिक उरांव ने बताया कि गारू से हेसवा गांव तक पथ निर्माण कार्य प्राक्कलन के मुताबिक नहीं हो रहा है. ग्रामीणों ने लातेहार उपायुक्त गरिमा सिंह व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से जांचकर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में जेइ विलकेश खेस ने बताया कि सड़क निर्माण में कुछ त्रुटि हुई है, तो उसे दुरुस्त करा दिया जायेगा. संवेदक प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि कार्य प्राक्कलन के अनुसार हो रहा है. बावजूद कुछ कमी होगी, तो उसे ठीक करा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें