शौचालय निर्माण कार्य में अनियमितता
लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्र पर जिला प्रशासन ने बूथ व कलस्टर पर मतदान कराने के लिए आने वाले कर्मी एवं पुलिस बल को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है.
तसवीर-14 लेट-1 निर्माणाधीन शौचालय महुआडांड़. लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्र पर जिला प्रशासन ने बूथ व कलस्टर पर मतदान कराने के लिए आने वाले कर्मी एवं पुलिस बल को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा प्रखंड के 13 कलस्टर में शौचालय की कमी को देखते हुए शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. सभी संवेदक को शौचालय निर्माण कार्य पूरा करने के लिए एक माह का समय दिया गया है. लेकिन संवेदक जल्दी जल्दी में कार्य पूरा करने के लिए शौचालय का निर्माण प्राक्कलन राशि के अनुरूप नहीं किया जा रहा है. सभी शौचालय मे निम्न स्तर का सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है. प्रखंउ के पुटरूंगी, सिदरा, सेमरबुढ़नी, बराही, बांकरचा, कुरो, चोरमुंडा एवं अन्य गांव के सरकारी भवनो मे बन रहें शौचालय का टैंक प्राक्कलन के अनुसार नहीं बनाया गया है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंग डांग ने कहा कि तीन कलस्टर में शौचालय का कार्य पूर्ण कर लिया है. अन्य सभी कलस्टरों मे बहुत जल्द निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया गया है. जिला स्तर से टीम आकर शौचालय निर्माण कार्य का जायजा लेती रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है