25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इसीआरकेयू के पदाधिकारियों ने पदयात्रा की

इसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल पीएनएम प्रभारी मो ज्याऊद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश व इसीआरकेयू बरकाकाना के सचिव महेंद्र प्रसाद महतो ने शुक्रवार को सीआइसी सेक्शन के कई रेलवे स्टेशन पहुंच कर पदयात्रा की.

लातेहार. इसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल पीएनएम प्रभारी मो ज्याऊद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश व इसीआरकेयू बरकाकाना के सचिव महेंद्र प्रसाद महतो ने शुक्रवार को सीआइसी सेक्शन के कई रेलवे स्टेशन पहुंच कर पदयात्रा की. इस दौरान कुमंडी, बेंदी, लातेहार, डेमू, रिचुघुटा, चेतर तथा टोरी स्टेशन का दौरा किया. मौके पर इसीआरकेयू के युवा समिति के सक्रिय सदस्यों ने सभी अधिकारियों का स्वागत किया. इसके बाद लातेहार में पेयजल आपूर्ति के लिए बने पंप हाउस का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. ज्ञात हो कि पिछले दिनों पंप हाउस से पंप और बैटरी की चोरी हो गयी थी, जिसके कारण रेलवे कॉलोनी व स्टेशन में पानी की आपूर्ति बाधित हो गयी थी. मौके पर श्री ज्याऊद्दीन के समक्ष रेलकर्मियों ने अपनी समस्याएं रखी. जिस पर श्री ज्याऊद्दीन ने कहा कि रेल प्रशासन ने अपने कर्मचारियों को अपने हाल पर छोड़ दिया है. किसी भी रेलवे स्टेशन या कॉलोनी में पेयजल उपलब्ध नहीं है. उन्होंने रेल प्रशासन से मांग है कि इस सेक्शन में काम करने वाले सभी रेलकर्मियों को पूरे ग्रीष्म ऋतु में सभी दिन ओआरएस का पैकेट उपलब्ध कराया जाये. इस अवसर पर रंधीर कुमार, मो सनाउल्लाह, अभयराज, संतोष कुमार, अरविंद कुमार, राकेश रजक, रंजीत मंडल, समरेश कुमार, आशुतोष, दिनेश यादव, संजीव, सुचित कुमार, दीपक, केसी बागड़ी, रंजीत कुमार, बजरंगी सहित कई रेलकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें