मतदान करना सभी के लिये जरूरी : डीसी

लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत बेतला नेशनल पार्क रोड स्थित कुटमू चौक पर शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 9:37 PM

बेतला. लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत बेतला नेशनल पार्क रोड स्थित कुटमू चौक पर शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर उपायुक्त गरिमा सिंह ने लोगों को मतदान करने की शपथ दिलायी. साथ ही मतदान का महत्व बताया. उपायुक्त ने कहा कि लोकतंत्र में हमें मतदान का अधिकार मिला है. मतदान करना सभी के लिये जरूरी है. इस दौरान बेतला क्लस्टर की महिलाओं ने रंगोली बनाकर मतदान करने के प्रति जागरूक किया. उपयुक्त ने बेतला क्लस्टर की महिलाओं को अपने-अपने इलाके में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से वोट देने के लिए प्रेरित करने की बात कही. यहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उपायुक्त ने चतरा लोकसभा क्षेत्र के मनिका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत केचकी स्थित बूथ का भौतिक सत्यापन किया. साथ ही सीआरपीएफ कैंप लात, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गाड़ी, मुंडू के बूथ और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने बेतला नेशनल पार्क परिसर का भी जायजा लिया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता रामारवि दास, जिला भूअर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार कौशल कुमार, महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी रतन कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, गोपनीय प्रभारी श्रेयांस, बरवाडीह एसडीपीओ वेंकटेश कुमार, प्रशिक्षु आईपीएस ललित मीणा, बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार, अरुण कुमार, प्रत्यूष प्रभात, रीना देवी, अमरेंद्र यादव, पुष्पा सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version