9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घंटे हुई झमाझम बारिश, किसानों के चेहरे खिले

शुक्रवार देर शाम प्रखंड में दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई. इस बारिश से किसानों के चेहरे की चमक लौट आयी.

चंदवा. शुक्रवार देर शाम प्रखंड में दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई. इस बारिश से किसानों के चेहरे की चमक लौट आयी. पिछले एक पखवाड़े से प्रखंड में अच्छी बारिश नहीं होने से किसान परेशान थे. धान का बीड़ा व मक्का की खेती बारिश के अभाव में सूखने की स्थिति में आने लगे थे. सावन माह के बाद भी प्रखंड में पांच प्रतिशत भी धनरोपनी नहीं हो पायी है. इसे देखते हुए कुछ किसान संगठनों ने क्षेत्र में सुखाड़ की संभावना को लेकर प्रशासन से राहत कार्य चलाने की मांग की थी. शुक्रवार की शाम अच्छी बारिश के बाद किसानों की उम्मीद फिर से जगी है. पूरी तैयारी के साथ अब वे खेतों पर लौटते दिख रहे है. युद्ध स्तर पर रोपनी कार्य शुरू होने की संभावना है. अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश हुई, तो यह संभव है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामनाथ यादव ने बताया कि शुक्रवार को एक दिन में 56 एमएम बारिश दर्ज की गयी है. अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें