9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग में हुई बाइक दुर्घटना में इटके के युवक की मौत

टोंटी पंचायत अंतर्गत इटके गांव के कटहल टोला निवासी उमेश राम के 23 वर्षीय पुत्र अनिकेत कुमार राम उर्फ ट्वींकल की मौत हजारीबाग में रविवार को हुई बाइक दुर्घटना में हो गयी.

बारियातू़ टोंटी पंचायत अंतर्गत इटके गांव के कटहल टोला निवासी उमेश राम के 23 वर्षीय पुत्र अनिकेत कुमार राम उर्फ ट्वींकल की मौत हजारीबाग में रविवार को हुई बाइक दुर्घटना में हो गयी. जानकारी के अनुसार अनिकेत, अपने छोटे भाई अनुराग राम के साथ हजारीबाग में किराये के मकान में रहकर संत कोलंबस कॉलेज से बीए इंग्लिश ऑनर्स कर रहा था. रविवार को वह अपने बहनोई अमर राम की बाइक लेकर घूमने निकला था. बंजिया मोड़ स्टेडियम के समीप उसे राहगीरों ने उसे अचेत अवस्था में देखा. पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सोमवार दोपहर दो बजे शव इटके गांव स्थित घर पहुंचा. अनिकेत के निधन पर जिप सदस्य रमेश राम, मुखिया शांति देवी, पंसस मो होजैफा, ग्राम प्रधान सकिंदर राम, उप मुखिया जितेंद्र कुमार साव, हाजी जाहीद, हाजी खोबैब आलम, मो अब्दाल, रविदास महासभा के प्रखंड अध्यक्ष अजय राम, कुलदीप राम, बिनोद राम, कैलाश राम, मो सालीम, गणेश राम आदि ने शोक व्यक्त किया है.

दो बाइक में टक्कर, चार घायल

महुआडांड़. मेदनीनगर-महुआडांड़ मुख्य मार्ग पर रजडंडा गांव के समीप सोमवार शाम दो बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी. हादसे में निर्मल सुमन तिग्गा, अभिषेक एक्का, आनंद केरकेट्टा और लक्ष्मण मिंज घायल हो गये. तीन लोग एक बाइक पर सवार होकर बोहटा से महुआडांड़ बाजार जा रहे थे. वहीं रामशैली बारेसांड निवासी लक्ष्मण मिंज महुआडांड़ बाजार से आलू बीज लेकर आ रहे थे. इसी दौरान दोनों बाइक के बीच टक्कर हो गयी. सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद निर्मल सुमन तिग्गा व अभिषेक एक्का को रिम्स रेफर कर दिया गया.

डैम में डूबने से किसान की मौत

चंदवा. कामता पंचायत अंतर्गत चटुआग डैम में सोमवार दोपहर डूबने से एक किसान की मौत हो गयी. मृतक की पहचान 55 वर्षीय भुखल मांझी (पिता गुणा मांझी) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार भुखल मांझी अपनी भैंस को चराने के लिए डैम की ओर गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह डैम में गिर गया. जब आसपास के लोगों की नजर उस पर पड़ी, तो उन्होंने उसे निकाल कर चंदवा सीएचसी पहुंचाया. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया.

दुकान से नकद व सामान की चोरी

चंदवा. परहिया टोला के समीप स्थित सोनू जेनरल स्टोर से रविवार रात 1400 रुपया नकद व 35 हजार रुपये का सामान चोरी हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची चंदवा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. समाचार लिखे जाने तक इसे लेकर भुक्तभोगी ने थाना में आवेदन नहीं दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें