जल सहियाओं ने दिया शिक्षा मंत्री के आवासीय परिसर में दिया धरना

नौ सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य जल सहिया कर्मचारी संघ के आह्वान पर सहियाओं ने शुक्रवार को स्थानीय विधायक सह शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के आवासीय परिसर में धरना दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 9:16 PM

लातेहार. नौ सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य जल सहिया कर्मचारी संघ के आह्वान पर सहियाओं ने शुक्रवार को स्थानीय विधायक सह शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के आवासीय परिसर में धरना दिया. मौके पर सहियाओं ने विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार को मांग पत्र है, पूर्व की राज्य सरकार के द्वारा दिये गये एक हजार रुपये मासिक मानदेय बकाया के साथ भुगतान करने, न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रुपये मासिक मानदेय भुगतान का वायदा पूरा करने, कार्यकाल के दौरान किसी सहिया की मृत्यु होने पर अनुकंपा का लाभ व 20 लाख रुपये का बीमा भुगतान करने, विभाग के रिक्त पदों पर वरीयता व योग्यता के आधार पर नियुक्ति में प्राथमिकता देने, आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने, अनुबंध संविदा कर्मी घोषित करने, सहियाओं को 65 वर्ष की उम्र सीमा तक नौकरी की गारंटी देने, ठेकेदारों को कार्य नहीं देकर जल सहिया को जल स्वच्छता संबंधी कार्य देने आदि मांग शामिल है. विधायक प्रतिनिधि ने ज्ञापन को राज्य सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर संघ की अध्यक्ष शीला देवी, उपसचिव सरिता देवी, जिला महामंत्री पूनम, अर्चना देवी, रेखा देवी, अंजू देवी, सुमा उरांव, अनिता उरांव, बबिता उरांव, अनिता देवी, चंपा देवी, मनोरमा देवी, सोनी देवी, उर्मिला देवी आदि मौजूद थीं. नौ सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य जल सहिया कर्मचारी संघ के आह्वान पर सहियाओं ने शुक्रवार को स्थानीय विधायक सह शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के आवासीय परिसर में धरना दिया. मौके पर सहियाओं ने विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार को मांग पत्र है, पूर्व की राज्य सरकार के द्वारा दिये गये एक हजार रुपये मासिक मानदेय बकाया के साथ भुगतान करने, न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रुपये मासिक मानदेय भुगतान का वायदा पूरा करने, कार्यकाल के दौरान किसी सहिया की मृत्यु होने पर अनुकंपा का लाभ व 20 लाख रुपये का बीमा भुगतान करने, विभाग के रिक्त पदों पर वरीयता व योग्यता के आधार पर नियुक्ति में प्राथमिकता देने, आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने, अनुबंध संविदा कर्मी घोषित करने, सहियाओं को 65 वर्ष की उम्र सीमा तक नौकरी की गारंटी देने, ठेकेदारों को कार्य नहीं देकर जल सहिया को जल स्वच्छता संबंधी कार्य देने आदि मांग शामिल है. विधायक प्रतिनिधि ने ज्ञापन को राज्य सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर संघ की अध्यक्ष शीला देवी, उपसचिव सरिता देवी, जिला महामंत्री पूनम, अर्चना देवी, रेखा देवी, अंजू देवी, सुमा उरांव, अनिता उरांव, बबिता उरांव, अनिता देवी, चंपा देवी, मनोरमा देवी, सोनी देवी, उर्मिला देवी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version