लातेहार. सावन की पहली सोमवारी को लेकर जिले के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. जिला मुख्यालय के बाजारटांड़ स्थित शिव मंदिर में सुबह होते ही जलाभिषेक के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. यहां भीड़ अधिक होने के कारण श्रद्धालुओं को कतार में खड़े होकर अपनी पारी का इंतजार करना पड़ा. इसके अलावा लघु सिंचाई परिसर स्थित सोमेश्वर शिव मंदिर, राजामेदनिया राय के किला में बनाये गये शिव मंदिर, बिजली कार्यालय के शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. महुआडांड़: सावन माह की पहली सोमवारी पर बाजार स्थित शिव मंदिर, राजडंडा शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जल चढ़ाया. बेलटोली गांव स्थित सरना स्थल (शिव मंदिर) व छठ घाट स्थित शिवालय मंदिर में भी काफी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे थे. बरवाडीह. सावन माह की पहली सोमवारी को पहाड़ी शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पहाड़ी शिव मंदिर में मुख्यालय सहित दूर दराज क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पूजा करने पहुंचे थे. इसके अलावा बाजार स्थित पंचमुखी मंदिर, थाना परिसर शिव मंदिर, बस स्टैंड मंदिर, पैरा विश्वनाथ शिव मंदिर, छिपादोहर शिव मंदिर व लाभर शिव मंदिर भगवान भोलेनाथ के जयकारे से गूंजता रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है