झारखंड आंदोलनकारियों को मिले सम्मान
झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की ओर से शहीद चौक स्थित अनिल मनोहर केरकेट्टा के आवास में आंदोलनकारी दिवस मनाया गया.
महुआडांड़. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की ओर से शहीद चौक स्थित अनिल मनोहर केरकेट्टा के आवास में आंदोलनकारी दिवस मनाया गया. इसकी अध्यक्षता मनोहर केरकेट्टा ने की. सभा में अनिल ने कहा कि झारखंड बनने के बाद मान सम्मान एवं अधिकार नहीं मिलने को लेकर संघर्ष मोर्च ने 13सूत्री मांग पत्र में मुख्य रूप से जेल जाने की बाध्यता को समाप्त करने, आंदोलनकारियों को राजकीय मान सम्मान, 50 हजार की सम्मान पेंशन व अबुआ आवास योजना को प्राथमिकता आदि की मांग की गयी. बताया की 19 अक्तूबर 2023 को सरकार की ओर से आंदोलनकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. अब तक सिर्फ 435 आंदोलनकारियों को सूचीबद्ध किया जा सका है. मौके पर गुणी देवी, फ्रांसिका एक्का, सुशीला कुजूर व रंजीत टोप्पो राजेश टोप्पो समेत कई लोग उपस्थित थे. इसके पूर्व जयपाल सिंह मुंडा की जयंती मनाते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है