Loading election data...

लातेहार के कुख्यात अपराधी अमन साव सुजीत सिन्हा गिरोह के एक शूटर के घर की कुर्की

थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि दर्ज मामले में अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि उक्त दोनों घटना रंगदारी नहीं मिलने पर अमन साव सुजीत सिन्हा गिरोह द्वारा करायी गयी है. घटना में शूटर के रूप में मुख्य भूमिका निक्की यादव उर्फ आकाश यादव (पिता- स्व मुरारी यादव), डुरुवा लातेहार की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2021 1:55 PM

लातेहार : कुख्यात अपराधी अमन साव सुजीत सिन्हा गिरोह के एक शूटर के घर की कुर्की जब्ती की गयी. बीते 24 मार्च को जिला मुख्यालय के रेलवे साइट पर गोलीबारी व चार अप्रैल को सदर थाना क्षेत्र के मननचोटाग गांव के पास टीटीआइपीएल कंपनी के सुपरवाइजर विरंची नारायण राउत पर गोली चलायी गयी थी. इस घटना के बाद सदर थाना में दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये थे.

थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि दर्ज मामले में अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि उक्त दोनों घटना रंगदारी नहीं मिलने पर अमन साव सुजीत सिन्हा गिरोह द्वारा करायी गयी है. घटना में शूटर के रूप में मुख्य भूमिका निक्की यादव उर्फ आकाश यादव (पिता- स्व मुरारी यादव), डुरुवा लातेहार की थी.

पुलिस इस मामले में शूटर निक्की यादव की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन निक्की यादव फरार चल रहा है. श्री गुप्ता ने बताया कि निक्की यादव के विरुद्ध लातेहार थाना में दर्ज मामले के बाद न्यायालय द्वारा कुर्की वारंट निर्गत किया था. ज्ञात हो कि निक्की यादव पूर्व में अपहरण के मामले में जेल जा चुका है. कुर्की जब्ती में पुनि लव कुमार, पुअनि रंजीत राम, पुअनि सरज कुमार व पुअनि लालचंद बेदिया समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version