18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: लातेहार के चंदवा में झामुमो नेता के भाई का शव पुल के नीचे नग्न अवस्था में मिला

Jharkhand News: लातेहार जिला के चंदवा में झामुमो के एक नेता के भाई का नग्न शव एक पुल के नीचे से बरामद हुआ है. वह कोल परियोजना में ट्रक का उपचालक था.

Jharkhand News|चंदवा (लातेहार), सुमित कुमार : झारखंड में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के एक नेता के भाई का शव बरामद हुआ है. शव एक पुल के नीचे नग्न अवस्था में मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Jharkhand के सिकनी कोल परियोजना के पास मिला शव

लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र में एनएच-75 स्थित सिकनी कोल परियोजना से रिचूघुटा जाने वाले पथ पर केंदुवाही गांव के समीप औरगा नदी पर बने पुल के नीचे से बृहस्पतिवार (6 जून) को सुबह में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान मो वकील (32) पिता स्व मो कयूम (तिलैयाटांड़, चंदवा) के रूप में की गई है.

लातेहार में हुआ शव का अंत्यपरीक्षण, एसडीओ ने भी की जांच

सुबह आसपास के लोगों ने पुल के नीचे पिलर से सटे शव को देखा. इसकी सूचना चंदवा थाना को दी गई. पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पहुंची. शव को जब्त कर अंत्यपरीक्षण के लिए लातेहार भेज दिया गया. जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ अरविंद कुमार भी दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे.

पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद घटनास्थल पर शुरू की जांच

पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की और घटनास्थल के आसपास की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट व पीठ पर घसीटने के निशान मिले हैं. शव नग्न अवस्था में पड़ा था. एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

झामुमो नेता का भाई था मृतक, परिजनों से मिलने पहुंचे विधायक

मृतक झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड उपाध्यक्ष मो सरफराज का छोटा भाई था. वह तिलैयाटांड़ निवासी मो रफीक के 12 चक्का ट्रक का उपचालक था. सिकनी परियोजना में नंबर होने के कारण दो दिन पूर्व ट्रक सिकनी में खड़ी थी. वह दो दिन से सिकनी में ही था. गुरुवार को दोपहर बाद स्थानीय कब्रिस्तान में मिट्टी मंजिल की रस्म अदा की गई. लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम शाम में मृतक के घर पहुंचे. परिजनों को ढाढ़स बंधाया. हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के लातेहार में ट्रिपल मर्डर, अर्द्ध विक्षिप्त ने पिता, भाभी व एक महिला को उतारा मौत के घाट, पत्नी समेत दो घायल

झारखंड : लातेहार में प्रेमी संग पत्नी ने पति की करायी हत्या, पुलिस ने 84 घंटे के अंदर किया खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें