23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: महुआडांड़ में नेतरहाट के युवक की गला रेतकर हत्या

Jharkhand Crime News: लातेहार जिले के महुआडांड़ में नेतरहाट के युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. कुरो कला गांव में देर रात मिला शव.

Jharkhand Crime News|लातेहार, वसीम अख्तर : झारखंड के लातेहार जिले में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. उसकी पहचान सचिंदर यादव के रूप में हुई है. उसके पिता का नाम शिवदत्त महतो है. मृतक की उम्र 20 साल है. अज्ञात लोगों ने सचिंदर यादव की जान ली है. घटना लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र का है.

कुरो कला गांव में देर रात मिला सचिंदर का शव

थाना क्षेत्र के कुरो कला गांव में रविवार देर रात नेतरहाट निवासी सचिंदर की अज्ञात लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी. शव देखकर ऐसा लगता है कि सचिंदर की कहीं और हत्या की गई और उसके बाद उसके शव को यहां के एक मकान में लाकर रख दिया गया. नेतरहाट पंचायत के मुखिया रामबिशुन नगेसिया ने एक मकान से शव मिलने की सूचना महुआडांड़ के थाना प्रभारी को दी.

रात में ही कुरो कला गांव पहुंची महुआडांड़ पुलिस

रविवार की रात लगभग 10 बजे महुआडांड़ थाना प्रभारी अवनीश कुमार को सूचना मिली. रात में ही महुआडांड़ एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया के साथ थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर थाना लाया गया. पुलिस ने बताया कि युवक नेतरहाट थाना क्षेत्र के सिरसी (करमखाड़ ) गांव का रहने वाला है. 3 साल से महुआडांड़ में रहकर पढ़ाई और कोचिंग कर रहा था.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

नितेंदर यादव के घर में किराए पर रहता था सचिंदर

पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए वह प्रखंड मुख्यालय गेट के सामने एक फोटो काॅफी की दुकान में काम भी करता था. कुरो कला गांव में नितेंदर यादव के घर में किराये पर रहता था. मकान मलिक नितेंदर यादव ने बताया कि वह अकेले घर में रहता था. वे लोग नैना गांव में परिवार समेत रहते हैं. वन विभाग में काम करते हैं. रविवार को मीटिंग के लिए वह महुआडांड़ आये थे. देर हो जाने की वजह से गांव नहीं लौट पाए.

Jharkhand Crime News Latehar 2
गांव में जांच के लिए पहुंची पुलिस. फोटो : प्रभात खबर

पुलिस जांच में जुट गई है – महुआडांड़ एसडीपीओ

इसलिए घर पर चले गए. कुरो कला गांव स्थित अपने घर पर पहुंचे और दरवाजा खोलकर अंदर गए, तो देखा कि सचिंदर यादव का शव पड़ा है. गला रेता हुआ था, लेकिन खून की एक बूंद भी आसपास नहीं थी. इस संबंध में एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया ने बताया कि सोमवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेजा दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Also Read

विधायक बनने का जुनून : हर बार खेत बेचकर चुनाव लड़ता है एतवा उरांव, हो जाती है जमानत जब्त

Jharkhand News: बस में मिले लावारिस 14.99 लाख रुपये, कोई लेने को तैयार नहीं

मालगाड़ी के धक्के से हाथी के बच्चे की मौत, आठ घंटे ट्रेनों का परिचालन ठप

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले कोडरमा में मिले नोटों के बंडल-अफीम, रुपए गिनने की मशीन मंगाई गई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें