29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार के सेमरटांड़ जंगल में मुठभेड़, जेजेएमपी उग्रवादी को लगी गोली, रिम्स रेफर

Jharkhand Encounter With JJMP: लातेहार में पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों की मुठभेड़ हो गई. इसमें एक उग्रवादी घायल हुआ है. उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है.

Jharkhand Encounter| लातेहार, चंद्र प्रकाश : लातेहार जिले में पुलिस और उग्रवादियों की मुठभेड़ हो गई है. झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के एक उग्रवादी को गोली भी लगी है. उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है. लातेहार जिले में सदर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ जंगल में मंगलवार की रात को जेजेएमपी उग्रवादी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं हैं. पुलिस की गोली से घायल एक जेजेएमपी उग्रवादी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.

सर्च ऑपरेशन के दौरान उग्रवादियों ने पुलिस पर की फायरिंग – एसपी

लातेहार के एसपी कुमार गौरव ने मुठभेड़ और उग्रवादी के घायल होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान उग्रवादियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया और दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई.

जेजेएमपी उग्रवादी ठलको कवर पुलिस की गोली से घायल

इस मुठभेड़ में जेजेएमपी के उग्रवादी ठलको कवर पुलिस की गोली से घायल हो गया. वह महुआडांड़ के नावाटोली चंपा का रहने वाला है. पुलिस ने एक राइफल बरामद की है. 2 मोबाइल फोन के साथ-साथ नक्सली सामग्री भी बरामद हुई है. सर्च ऑपरेशन जारी है.

उग्रवादी के पैर में लगी है गोली, रिम्स रेफर

घायल उग्रवादी को एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टर सुनील भगत ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया. डॉ सुनील भगत ने बताया कि उग्रवादी के पैर में गोली लगी है. गोली उसके पैर में फंसी हुई है. इसलिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें

जेएसएससी सीजीएल पर आज की सुनवाई पूरी, जानें क्या हुआ झारखंड हाईकोर्ट में

बेरमो के ऊपरघाट में मुठभेड़, 2 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना, 2 पुलिसकर्मी घायल

नक्सल इलाके की बेटियों की ऊंची उड़ान, एलिजाबेथ, अनीता और सूरजमनी ने किया ये कमाल

22 जनवरी 2025 को यहां मिल रहा सबसे सस्ता सिलेंडर, 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की आपके शहर में कितनी है कीमत, यहां देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें