15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरोजगारी दूर करने में झारखंड सरकार फेल : शिवराज

तें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार देर रात नेतरहाट के जामटोली पहुंचे

लातेहार. आदिवासियों के अतिथि सत्कार की परंपरा दुनिया में अद्भुत है. भाजपा की परिवर्तन यात्रा चल रही है और देश के प्रधानमंत्री का संकल्प है कि पीछे और नीचे रह गये आदिवासी भाइयों-बहनों को आगे बढ़ने का. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार देर रात नेतरहाट के जामटोली में आयोजित कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि आरक्षण समाप्त कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मेरे रहते आरक्षण किसी कीमत पर समाप्त नहीं होगा. उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय की सेवा पूजा के समान है. उन्होंने कहा कि नेतरहाट क्षेत्र में खेती की असीम संभावनाएं हैं. यहां का नाशपाती, आलू, मोटा अनाज सहित कई फल और सब्जियां विश्व विख्यात है. अगर इस पठारी क्षेत्र में पानी की सुविधा परिपूर्ण हो जाये, तो खेती से आदिवासियों के आय के स्रोत का साधन बन सकता है. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाकर हर घर के लोगों तक नल से जल दिया जायेगा. दो करोड़ लखपति दीदी में आदिवासी समुदाय और पिछड़े वर्ग के लोगों को शामिल किया जायेगा. उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान हेमंत सरकार ने आदिवासियों के लिए रोटी की व्यवस्था नहीं कर सकी है. बेरोजगारी की समस्या को दूर करने में राज्य की सरकार हर मोर्चे पर फेल हैं. भाजपा की सरकार बनती है तो विकास के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ा जायेगा. 2,87,400 खाली पदों को पहले साल के दौरान ही भर दिया जायेगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री कल्याणकारी योजनाओं में शामिल उज्ज्वला गैस, योजना आयुष्मान कार्ड योजना सहित कई योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा. इस अवसर पर पांकी विधायक शिव पूजन मेहता, पूर्व सांसद सुनील सिंह व समीर उरांव, कर्मवीर सिंह, पंकज सिंह, हरिकृष्ण सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

बंदूक से नहीं सद्भावना से होगा गांव का विकास : शिवराज

गारू. गांवों का विकास बंदूक से नहीं सद्भावना से होगा. ग्रामीण विकास की सभी योजनाएं गांवों तक पहुंचेगी ये मोदी सरकार की प्राथमिकता है. उक्त बातें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोटाम में विकास भारती द्वारा एचडीएफसी बैंक संपोषित समग्र ग्रामीण विकास योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि प्रखंड में विकास भारती द्वारा चयनित 20 गांव में चेक डैम, तालाब व सिंचाई योजनाएं चलायी जायेंगी. केंद्र सरकार पीएम आवास योजना से वंचित ग्रामीणों को सर्वे कर सभी परिवारों को पक्के मकान, पेयजल, बिजली लाइन व सोलर पावर मुहैया कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि मैं यहां मंत्री बनकर नहीं आया हूं, बल्कि मामा और भाई बनकर आया हूं. उन्होंने विकास भारती के सचिव पद्मश्री अशोक भगत के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि श्री भगत ने अपना जीवन गरीब परिवारों के उत्थान में लगा दिया है. समाज की सेवा ही भगवान को सेवा है. मैं विकास भारती के विशुनपुर के कुटिया में बैठकर गांवों के ग्रामीणों के विकास की योजना बनाऊंगा. यहां के धरती में पानी बह रही है, मगर खेती को पानी नसीब नहीं हो रहा है. इससे किसानों का आर्थिक विकास नहीं हो पा रहा हैं. इससे पूर्व विकास भारती के अशोक भगत ने गांव में संचालित योजनाओं को जानकारी दी. मौके पर स्वयं सहायता समूह के लखपति दीदी को सम्मानित किया गया. इससे पहले प्रखंड मायापुर में मणिदीप सेवा संस्था के अध्यक्ष व मुखिया सुभाष कुमार सिंह ने स्वागत किया. कार्यक्रम में चतरा सांसद सुनील कालीचरण सिंह, पूर्व सांसद सुनील कुमार सिंह, समीर उरांव, जिप अध्यक्ष पूनम देवी, विकास भारती के धनंजय कुमार, विकास कुमार, रंजना कुमारी, पंकज सिंह, विनीत मधुकर, राजधानी यादव समेत काफी संख्या में किसान उपस्थित थे. वहीं प्रखंड के मरोमार में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का ग्रामीण महिलाओं व भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस अवसर भाजपा नेता अवधेश सिंह चेरो, जवाहर पासवान, प्रखंड अध्यक्ष सुनेश्वर सिंह, हरिकृष्ण सिंह व ओम प्रकाश कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें