झारखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता, JJMP के 3 बड़े उग्रवादी लातेहार से गिरफ्तार, इस बड़ी घटना में थे शामिल
झारखंड लातेहार पुलिस के हाथ कल बड़ी सफलता हाथ लगी है, दरअसल नावाडीह गांव के पास जगड़ा पहाड़ में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ शामिल नक्सली गिरफ्तार हो गये हैं. जिसमें एक पुलिस का अपसर शहीद हो गए थे.
लातेहार : लातेहार पुलिस ने सोमवार को सदर थाना क्षेत्र के हरतुआ और ओरवाई जंगल से जेजेएमपी के सबजोनल कमांडर विनय सिंह चेरो उर्फ विनय, विश्वनाथ उरांव उर्फ प्रदीप उरांव और सुजीत उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के पास 315 बोर के 200 जिंदा कारतूस, छह मोबाइल, एक मोबाइल चार्जर, एक स्कूटी, चार डायरी, नक्सली पर्चा और रसीद बरामद किये गये हैं.
गिरफ्तार तीनों उग्रवादी 28 सितंबर को सदर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के पास जगड़ा पहाड़ में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शामिल थे. मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार शहीद हो गये थे. छापेमारी में एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, सदर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार, छिपादोहर थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार तिवारी, पुअनि रोहित कुमार महतो, दिवाकर धोबी, अजय कुमार दास, गौतम कुमार और मो शाहरुख समेत पुलिस जवान शामिल थे.
सबजोनल कमांडर पर दर्ज हैं 22 मामले :
सबजोनल कमांडर विनय सिंह चेरो पर जिले के विभिन्न थानों में कुल 22 मामले दर्ज हैं. इनमें मनिका थाना में 10, लातेहार थाना में छह, छिपादोहर व हेरहंज थाना में दो-दो तथा चंदवा व गारू थाना में एक-एक मामले दर्ज हैं. वहीं विश्वनाथ उरांव व सुजीत उरांव के खिलाफ लातेहार थाना में एक-एक मामला दर्ज है.
Posted By : Sameer Oraon