पुलिस और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, टीपीसी का सबजोनल कमांडर ढेर

लातेहार में पुलिस और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2020 10:44 AM

लातेहार : सेरक पंचायत के निंद्रा गांव स्थित टोंगरी पर बुधवार की सुबह में सुरक्षा बलों और तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के सशस्त्र उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें टीपीसी का सबजोनल कमांडर दीपक यादव मारा गया. वह पांकी के कसमार का रहनेवाला था और वर्ष 2019 में ही जेल से बाहर निकला था. मुठभेड़ के बाद चलाये गये सर्च अभियान में पुलिस ने घटनास्थल से एक एके-47 राइफल, बड़ी मात्रा में जीवित गोलियां, दो कंबल, जूते, बैग और अन्य सामान बरामद किये हैं.

घटना के बाद पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी राजकुमार लकड़ा, लातेहार एसपी प्रशांत आनंद, अभियान एसपी विपुल पांडेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र राम, दंडाधिकारी बीडीओ अरविंद कुमार और पुलिस निरीक्षक मदन कुमार शर्मा सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे और वहां का जायजा लिया. अभियान का नेतृत्व झारखंड जगुआर के डीसी मांगा कच्छप कर रहे थे.

टीम में जगुआर के अलावा सैट और एसआइ राजकुमार तिग्गा समेत जिला पुलिस बल के जवान भी शामिल थे. डीआइजी ने बताया कि यहां उग्रवादियों के जमा होने की सूचना मिली थी. इसी के आधार पर पुलिस बल को यहां भेजा गया था. पुलिस बल दबे पांव टोंगरी से नीचे आ रहा था, लेकिन उग्रवादियों को इसकी भनक लग गयी और उन्होंने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलायीं. दोनों ओर से करीब एक घंटे तक रुक-रुक कर फायरिंग होती रही.

पुलिस को भारी पड़ता देखकर उग्रवादी जंगल की ओर भाग गये. बाद में चलाये गये सर्च अभियान में टीपीसी के सबजोनल कमांडर दीपक यादव का शव बरामद किया गया. खबर लिखे जाने तक पुलिस गांव में ही मौजूद थी. शव को उठाने और बरामद सामान की जब्ती की प्रक्रिया जारी थी.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version