Loading election data...

Jharkhand Naxal News : लातेहार में पुलिस व टीपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, पुलिस को भारी पड़ता देख अंधेरे का फायदा उठा भागे उग्रवादी

सोमवार को बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार ने बताया कि लातेहार एसपी को मिली गुप्त सूचना पर बालूमाथ पुलिस जिरुहला जंगल पहुंची, तो पहले से मौजूद टीपीसी के उग्रवादियों ने पुलिस को देखते गोली-बारी शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सात गोली चलायी, जबकि टीपीसी के तरफ से 15-16 राउंड गोलियां चलायी गयी. एसडीपीओ ने बताया कि टीपीसी के रीजनल कमांडर आक्रमण जी उर्फ रवींद्र भैरव गंझू उर्फ भास्कर व प्रदीप गंझू उर्फ प्रभात जी अपने 15-16 उग्रवादी दस्ता के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2021 9:46 AM

Jharkhand News, Latehar News बालूमाथ : थाना क्षेत्र के राजगुरु गांव के जिरुहला जंगल में रविवार की देर शाम पुलिस और टीपीसी के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देखकर उग्रवादी अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहें. बाद में पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक लोडेड 7.62 एमएम की एसएलआर राइफल व चार जिंदा कारतूस तथा एक देसी 315 बोर की लोडेड राइफल, जिसमें मैगजीन के साथ तीन कारतूस के अलावा दो चितकबरे रंग की वर्दी व इनसास राइफल की दो खाली मैगजीन बरामद की है.

सोमवार को बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार ने बताया कि लातेहार एसपी को मिली गुप्त सूचना पर बालूमाथ पुलिस जिरुहला जंगल पहुंची, तो पहले से मौजूद टीपीसी के उग्रवादियों ने पुलिस को देखते गोली-बारी शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सात गोली चलायी, जबकि टीपीसी के तरफ से 15-16 राउंड गोलियां चलायी गयी. एसडीपीओ ने बताया कि टीपीसी के रीजनल कमांडर आक्रमण जी उर्फ रवींद्र भैरव गंझू उर्फ भास्कर व प्रदीप गंझू उर्फ प्रभात जी अपने 15-16 उग्रवादी दस्ता के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

अभियान का नेतृत्व एसडीपीओ अजीत कुमार कर रहे थे. छापामारी अभियान में पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार, थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो, जमील अंसारी (हेरहंज थाना प्रभारी), एएसआइ सुरेश मरांडी, हवलदार महेश प्रसाद सिंह, आरक्षी पंकज कुमार वर्मा, आरक्षी विरोध कुमार समेत पुलिस बल और झारखंड जगुआर के जवान शामिल थे.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version