Loading election data...

लातेहार में माओवादी कमांडर छोटू खेरवार सहित 30 पर प्राथमिकी दर्ज

मामले की गहनता से छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि इस घटना को अंजाम देने में इनामी माओवादी कमांडर छोटू खेरवार के दस्ता की मुख्य भूमिका है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2023 12:55 PM

सरनाडीह गांव स्थित बूढ़ा नदी पर पुल निर्माण कार्य में लगे वाहनों को जलाने के मामले में पुलिस ने इनामी माओवादी कमांडर छोटू खेरवार सहित 30 नक्सलियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. इस संबंध में डीएसपी राजेश कुजूर ने बताया कि घटनास्थल पर मिले नक्सली पर्चा के आधार पर महुआडांड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ ने मजदूरों ने बताया कि उनके पास अत्याधुनिक हथियार थे.

Also Read: लातेहार : सामूहिक दुष्कर्म के चार आरोपी गिरफ्तार, दोस्त का कपड़ा लौटाने गढ़वा गयी थी दोनों नाबालिग

घटनास्थल से माओवादी दक्षिण कोयल शंख जोन के नाम से पर्चा मिला था. मामले की गहनता से छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि इस घटना को अंजाम देने में इनामी माओवादी कमांडर छोटू खेरवार के दस्ता की मुख्य भूमिका है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच अभियान शुरू कर दिया है. ज्ञात हो कि गुरुवार देर रात माओवादी छोटू खेरवार के नेतृत्व में नक्सलियों ने बूढ़ा नदी पुल निर्माण कार्य में लगे एक पोकलेन व चार ट्रैक्टरों को जला दिया था. साथ ही मजदूरों के साथ मारपीट की थी.

Next Article

Exit mobile version