Jharkhand Naxal News: लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह-भाकपा माओवादियों ने शनिवार की दोपहर में लातेहार जिले के सुदूरवर्ती इलाके में दस्तक दी और उत्पात मचाया. उन्होंने दौना-दुरूप गांव में बीएसएनएल और जियो के मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया. लंबे अरसे बाद गांव में उनकी एंट्री से ग्रामीण दहशत में हैं.
भाकपा माओवादियों ने दर्ज करायी उपस्थिति
नक्सलियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चलाती रहती है. इसका असर हुआ कि माओवादियों का प्रभाव काफी कम हो गया. अब गाहे-बगाहे इनकी उपस्थिति दिखती है. भाकपा माओवादियों ने काफी समय बाद लातेहार जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है.
मोबाइल टावरों को किया आग के हवाले
लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के दौना-दुरूप गांव के पास लगाए गए दो मोबाइल टावरों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. इससे गांव में दहशत का माहौल है.
बीएसएनएल और जियो के मोबाइल टावर में लगा दी आग
माओवादियों का दस्ता शनिवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे दौना-दुरूप गांव पहुंचा. यहां माओवादियों ने बीएसएनएल और जियो के एक-एक मोबाइल टावर में आग लगा दी. इस घटना के बाद ग्रामीण दहशत में हैं.
Also Read: Jharkhand Crime: घर में घुस कर पति-पत्नी की हत्या, भाग कर बेटे ने बचायी अपनी जान
Also Read: सोनारी एयरपोर्ट पर पहुंचा एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर, विमानों की लैंडिंग बंद
Also Read: पीएम मोदी के स्वागत में दुल्हन की तरह सजा टाटानगर स्टेशन, अतिक्रमण हटा, हुई आकर्षक पेंटिंग