14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Naxal News: लातेहार पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता, हथियार के साथ टीएसपीसी के 7 उग्रवादी अरेस्ट

Jharkhand Naxal News: नक्सलियों के खिलाफ झारखंड की लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हथियार के साथ टीएसपीसी के 7 उग्रवादी अरेस्ट किए गए हैं. सोमवार को पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया.

Jharkhand Naxal News: लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह-झारखंड की लातेहार पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी उपलब्धि हासिल की है. नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के सात उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. लातेहार पुलिस ने सोमवार को उन्हें जेल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में ये जानकारी दी.

हथियार, कैश व नक्सली पर्चे बरामद

लातेहार एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों में दीपक उरांव (ईचाबार, नावागढ़), इस्लाम अंसारी उर्फ रवि (लेधपा बेन्दी), रूपेश कुमार (जामुन टोला, पोचरा), सुजीत कुमार उर्फ सुजु (ठाकुरपाड़ा, नावागढ़), रितेश कुमार रवि (नावागढ़), संजय भुईयां (दीपका टोली, बालूमाथ) व अजय सिंह (नगड़ी पांकी, पलामू) शामिल हैं. सभी की गिरफ्तारी सदर थाना क्षेत्र के इचाबार गांव से रविवार को हुई है. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से दो लोडेड देसी रिवॉल्वर, एक लोडेड देसी कट्टा, 315 बोर की चार गोलियां, चार मोबाइल, पांच हजार रुपए कैश, टीएसपीसी के तीन पर्चे व तीन मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

ईंट-भट्ठा मालिकों से मांगते थे लेवी

लातेहार के एसपी ने पत्रकारों को जानकारी दी कि दीपक उरांव व इस्लाम अंसारी जेल से छूटने के बाद इस क्षेत्र में टीएसपीसी उग्रवादी संगठन को मजबूत करने के लिए कुछ युवकों के साथ गिरोह बनाकर ज्ञानचंद पांडेय, टन्नू सिंह व गोविंद साव समेत कई ईंट-भट्ठा मालिकों को फोन कर लेवी की मांग करते थे. लेवी नहीं देने पर टन्नू सिंह के ईंट-भट्ठे में मजदूरों के साथ मारपीट भी की थी. मामला दर्ज कर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. इसके बाद नक्सलियों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया.

किसी वारदात को अंजाम देने की बना रहे थे योजना

एसआईटी को गुप्त सूचना मिली थी कि रविवार की देर शाम सदर थाना क्षेत्र के इचाबार गांव में दीपक उरांव के घर में 8-10 उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर छापेमारी की गयी. इस दौरान सभी नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. छापामारी अभियान में पुअनि रंजन कुमार पासवान, धर्मवीर सिंह, सअनि कुबेर प्रसाद देव, रविंद्र महली, उमापद महतो व सैट-1 के जवान व तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे.

Also Read: झारखंड: 15 लाख के इनामी माओवादी रीजनल कमांडर रवींद्र गंझू के घर चिपकाया इश्तेहार, कुर्की-जब्ती की चेतावनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें