Jharkhand Naxal News: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, जेजेएमपी के दो कमांडर AK-47 के साथ गिरफ्तार
लातेहार पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने एके-47 के साथ जेजेएमपी के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है.
Jharkhand Naxal News : लातेहार पुलिस ने जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के दो सबजोनल कमांडर को एके-47 हथियार के साथ गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में खुर्शीद अंसारी पिता मरहूम इसराफिल मियां (हेठ पोचरा, लातेहार) व फेंकू भुईयां उर्फ सर्वनाश पिता पूशन भुईयां (कुरियाम,बालूमाथ) शामिल है.
लातेहार एसपी ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने अपने कार्यालय मे आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक एके-47 राइफल (मेड इन चाइना), एके-47 का एक मैगज़ीन, एके-47 का 8 गोली, तीन मोबाइल व एक जिओ राउटर बरामद किया है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी सदर थाना क्षेत्र के सलैया व नारायणपुर पहाड़ के तलहटी के जंगली क्षेत्र में जेजेएमपी के दो उग्रवादी हथियार के साथ भ्रमणशील है.
सूचना मिलते ही की त्वरित कार्रवाई
सूचना की सत्यापन के बाद लातेहार थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम जैसे ही उस जगह पर पहुंची तो देख कि दो उग्रवादी हथियार के साथ एक महुआ के पेड़ के नीचे बैठे है. पुलिस के नजदीक पहुंचने पर दोनों उग्रवादी भागने लगे. जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया.
दोनों उग्रवादी ने कई घटना को दिया था अंजाम
दोनों उग्रवादियों को गिरफ्तार करने के बाद जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों उग्रवादी कई कांडों में संलिप्त रहे है. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार खुर्शीद अंसारी पर लातेहार थाना क्षेत्र में कुल सात व फेंकू भुईयां पर लातेहार, चतरा, हजारीबाग, रांची जिले के कई थाना मे 9 मामला दर्ज हैं. छापामारी अभियान में पुअनि रंजन कुमार पासवान, देवेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार महतो, मनोज कुमार, एसटी-एससी थाना प्रभारी भागीरथ पासवान, रामाकांत गुप्ता, सअनि कुबेर प्रसाद देव, नागेश्वर महतो, सैट-1 के उमापद महतो, लातेहार थाना के जवान व तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे.
Also Read: झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, एक जवान घायल