लातेहार में उग्रवादियों ने दिया बड़ी घटना को अंजाम, दो हाइवा को किया आग के हवाले, इस संगठन ने ली जिम्मेवारी

झारखंड के लातेहार में उग्रवादी संगठन टीपीसी ने दो हाइवा को आग के हवाले कर दिया. उन्होंने पर्चा साटकर घटना की जिम्मेवारी ली है.

By Sameer Oraon | July 27, 2024 10:18 AM

चंद्रप्रकाश, लातेहार : लातेहार में उग्रवादियों ने एक बार फिर दहशत फैलाने का काम किया है. दरअसल उग्रवादियों ने शुक्रवार की देर रात हाइवा को आग के हवाले कर दिया. जिससे दोनों वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए. घटना हेरहंज थाना थाना क्षेत्र के समीप नवादा पथ की है. उग्रवादी संगठन टीपीसी ने वारदात की जिम्मेवारी ली है. इसके साथ ही उन्होंने कड़ी चेतवानी दी है.

ट्रांसपोर्टिंग कार्य में लगा हुआ था हाइवा

जानकारी के मुताबिक दोनों हाइवा लातेहार जिले के हेरहंज थानाक्षेत्र के नवादा पथ पर DVC कंपनी के ट्रांसपोर्टिंग कार्य में लगा हुआ था. देर रात टीपीसी उग्रवादी संगठन के कुछ लोग वहां पर आ धमके. इसके बाद दोनों वाहनों के चालक और उपचालक को वाहन से उतारकर उसे आग के हवाले कर दिया. इससे दोनों हाइवा पूरी तरह जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. शनिवार सुबह पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने मौके पर एक पर्चा भी बरामद किया है.

टीपीसी ने ली घटना जिम्मेवारी, दी सख्त चेतावनी

लातेहार पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर एक पर्चा भी बरामद किया है. जिसमें टीपीसी संगठन ने घटना की जिम्मेवारी ली है. साथ ही उस पर्चे में साफ साफ लिखा है कि अगर डिवीसी टीपीसी संगठन को मैनेज किये बिना काम किया तो फौजी कार्रवाई होगी. पुलिस उस पर्चे को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. उन्होंने वारदात को अंजाम देने वालों की धर-पकड़ के लिए अभियान तेज दिया है. इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद आस पास के लोगों की जले हुए वाहन को देखने के लिए भीड़ जुट गयी.

Also Read: लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने नक्सलियों को बताया विकास का बाधक , कहा-उनके रहते विकास की कल्पना बेमानी

Next Article

Exit mobile version