Jharkhand News : कोरोना के समय में अपने वेबसाइट के माध्यम से दी सटीक जानकारी, अब मिला ये खास सम्मान, जानें यह उपलब्धि क्यों है खास
विनीत वर्तमान में विश्वभर में विभिन्न वेबसाइट और एप को प्रोग्रामिंग इंटरफेस उपलब्ध करानेवाली कंपनी 'पोस्टमैन' में कार्यरत हैं. जहां से विभिन्न कंपनियों के एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग उपलब्ध कराने का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि पोस्टमैन से जुड़ने के लिए बैंक ऑफ अमेरिका का जॉब 2018 में छोड़ दिया था. उस वक्त पोस्टमैन विश्वस्तर पर चंद कर्मचारियों के साथ शुरू हुई स्टार्टअप कंपनी थी. विनीत बेंगलुरु में रहकर कंपनी के लिए लगातार काम करते हैं. इससे 2020 के अंत तक कंपनी को दो बिलियन की फंडिंग मिली.
Jharkhand News, Latehar News लातेहार : लातेहार के बारियातू निवासी विनीत शाहदेव (24) ने कोरोना संकट के दौरान संक्रमण की सटीक जानकारी नि:शुल्क देने के लिए वेबसाइट बनायी थी. यह वेबसाइट अभी भी मददगार है. अपने इस योगदान के कारण विनीत को सॉफ्टवेयर इंजीनियर के विश्वस्तरीय ओपेन सोर्स समूह ‘गिट-हब स्टार 46’ ( Git-Hub Star 46 ) में जगह मिली है. विनीत देश के तीसरे ऐसे सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं, जो गिट-हब में अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं. उनका चयन नोबेल कॉज के लिए सॉफ्टवेयर और वेबसाइट डेवलप करने के लिए हुआ है.
पोस्टमैन के लिए छोड़ा बैंक ऑफ अमेरिका का जॉब :
विनीत वर्तमान में विश्वभर में विभिन्न वेबसाइट और एप को प्रोग्रामिंग इंटरफेस उपलब्ध करानेवाली कंपनी ‘पोस्टमैन’ में कार्यरत हैं. जहां से विभिन्न कंपनियों के एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग उपलब्ध कराने का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि पोस्टमैन से जुड़ने के लिए बैंक ऑफ अमेरिका का जॉब 2018 में छोड़ दिया था. उस वक्त पोस्टमैन विश्वस्तर पर चंद कर्मचारियों के साथ शुरू हुई स्टार्टअप कंपनी थी. विनीत बेंगलुरु में रहकर कंपनी के लिए लगातार काम करते हैं. इससे 2020 के अंत तक कंपनी को दो बिलियन की फंडिंग मिली.
जेएनवी लातेहार और डीपीएस बोकारो के रहे हैं छात्र :
विनीत ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय लातेहार से पूरी की. वहीं साइंस संकाय के साथ 12वीं की पढ़ाई डीपीएस बोकारो से की. इसके बाद इंजीनियरिंग इन इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई वेल्लौर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पूरी की. विनीत ने बताया कि शुरू से ही उन्हें कंप्यूटर एप्लीकेशन और कोडिंग में गहरी रुचि थी. इससे कॉलेज के प्रथम वर्ष से ही गिट-हब में बतौर कोड कंट्रीब्यूटर के रूप में काम कर रहे थे.
विश्वभर में सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में बनायी खास पहचान
वर्तमान में पोस्टमैन के साथ जुड़ कर कर रहे काम
स्मार्ट इंडिया हैकथॉन और गूगल समर कोड में रहे थे चैंपियन :
सॉफ्टवेयर डेवलपर के लिए आयोजित होनेवाली विश्वस्तरीय प्रतियोगिता जैसे गूगल समर ऑफ कोड, गर्ल्स स्क्रिप्ट ऑफ कोड, रेल्स गर्ल्स समर ऑफ कोड, हैकथॉन फेस्ट में विनीत की टीम सफल रह चुकी है. विनीत ने वॉटर मॉनिटरिंग सिस्टम पर एप डेवलप करने का काम पूरा किया है. यह एप किसी भी तरह के जल स्रोत के निर्धारित बढ़ते व घटते स्तर को नोटिफिकेशन के रूप में जारी करने में सफल है.
Posted By : Sameer Oraon