Loading election data...

Jharkhand News: लातेहार में बलबल नदी पार करने के दौरान तीन लोग बहे, दर्जनों बकरियां बहीं, बाल-बाल बचे चार लोग

Jharkhand News: झारखंड के लातेहार जिले में बलबल नदी पार करने के दौरान पानी के तेज बहाव में तीन लोग बह गए. इनके साथ दर्जनों बकरियां बह गयीं. इस हादसे में चार लोग बाल-बाल बच गए.

By Guru Swarup Mishra | August 11, 2024 10:49 PM

Jharkhand News: बारियातू (लातेहार), सुमित कुमार-लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र की मारंगलोईया पंचायत अंतर्गत बलबल नदी में रविवार की देर शाम नदी पार करने के दौरान पानी के तेज बहाव में दो महिला समेत तीन लोग बह गए. इनके साथ दर्जनों बकरियां बह गयीं. सूचना पाकर बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंचे. तीनों लोगों की तलाश की जा रही है. रात होने के कारण तलाश करने में पुलिस को परेशानी हो रही है. इस हादसे में चार लोग बाल-बाल बच गए हैं. वे नदी में तैरकर बाहर निकले और किसी तरह अपनी जान बचायी.

बलबल नदी पार करने के दौरान हुआ हादसा

लातेहार जिले के विशुनपुर ग्राम निवासी बसंती मसोमात (50 वर्ष ) पति स्व मैनेजर उरांव, फूलू मसोमात (55 वर्ष) पति स्व माड़ो उरांव, विवेक उरांव पिता सकेंदर उरांव समेत अन्य लोग अपनी बकरियां चराने के लिए बलबल नदी पार कर मारंगलोईया गांव के जंगल में गए थे. शाम में सभी लोग अपनी बकरी लेकर विशुनपुर स्थित घर लौट रहे थे. नदी पार करने के दौरान अचानक पानी के तेज बहाव में बह गए. इसमें सात लोग और दर्जनों बकरियां बह गयीं. तीनों को छोड़ अन्य लोग किसी तरह तैरकर बाहर निकल गए.

तीनों की तलाश में जुटी पुलिस, रात के कारण हो रही परेशानी

घटना की सूचना मिलते ही मारंगलोईया पंचायत की मुखिया सोनामनी देवी, उनके पति दिलीप भगत, मंदीप कुमार, छोटू सिंह, प्रिंस सिंह, प्रकाश उरांव, सुनील उरांव, विकास उरांव सहित दर्जनों लोग बलबल नदी पहुंचे और बहे लोगों की तलाश में जुट गए. घटना की सूचना मुखिया ने बालूमाथ पुलिस को दी. सूचना पाकर बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों लोगों की तलाश की जा रही है. थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय ने कहा कि पुलिस लापता तीनों व्यक्तियों को खोजने का प्रयास कर रही है. रात होने के कारण काफी परेशानी हो रही है.

Also Read: घर के बाहर खड़ी थी एंबुलेंस, अंधविश्वास में गयी महिला की जान

Next Article

Exit mobile version