Jharkhand News: लातेहार के सड़क हादसे में युवक की मौत बाद परिजनों ने सड़क जाम किया, थाना प्रभारी पर लगे गंभीर आरोप

लातेहार में सदर थाना क्षेत्र का रहने वाला छात्र जितेंद्र कुमार गुप्ता की मौत के बाद परिजन भड़क गये और रोड जाम कर दिया. इससे वाहनों का आवागमन 4 घंटे तक ठप रहा.

By Sameer Oraon | December 14, 2024 4:26 PM

Jharkhand News, लातेहार : लातेहार में सदर थाना क्षेत्र के शीशी गांव निवासी एक पॉलिटेक्निक छात्र जितेंद्र कुमार गुप्ता की शुक्रवार रात एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने शनिवार को शव के साथ दस बजे एनएच-75 जाम कर दिया. इस वजह से वाहनों का आवागमन चार घंटे तक ठप रहा. दोनों ओर से वाहनो की लंबी कतार लग गई. जाम कर रहे परिजनों ने सदर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं.

थाना प्रभारी पर भड़के थे परिजन

परिजनों का कहना है कि सड़क दुर्घटना के बाद जिस वाहन ने जितेंद्र को धक्का मारा वह थर्ड रेलवे निर्माण कार्य का था. जिसे न्यू पुलिस लाईन में दुर्घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों ने पकड़ कर थाने भेज दिया था. देर रात कंपनी की मिली भगत से सदर पुलिस ने उस वाहन को छोड़ दिया. इससे मृतक के परिजन काफी आक्रोशित थे. जाम कर रहे लोगों ने थाना प्रभारी को जाम स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. लेकिन थाना प्रभारी नही पहुंच सके.

अधिकारियों के समझाने के बाद हटा लिया गया जाम

जाम की सूचना पर पहले सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो पहुंचे. इसके तुरंत बाद लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार और एसडीओ अजय कुमार रजक भी पहुंचे. अधिकारियों के काफी समझाने बुझाने का बाद जाम हटा लिया गया. परिजनों ने जाम हटाने से पहले एसडीपीओ को थाना प्रभारी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने और एसडीओ को उचित मुआवजा दिलाने को लेकर लिखित आवदेन दिया. वहीं, थर्ड रेलवे निर्माण कार्य कर रही कंपनी पर कार्रवाई करने की भी बात कही गयी.

Also Read: Detonator Blast: झारखंड के मधुबन में सुबह-सुबह डेटोनेटर ब्लास्ट, 2 जवान घायल

Next Article

Exit mobile version