झारखंड में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा जंगल, हथियार के साथ दो अरेस्ट

झारखंड के लातेहार जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई है. दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली हैं. पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने हथियार समेत कई सामान बरामद किए हैं.

By Guru Swarup Mishra | November 26, 2024 9:49 PM

लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र में नवादा मुख्य सड़क के समीप लात जंगल में पुलिस और जेजेएमपी के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई. पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने हथियार समेत कई सामान बरामद किए हैं. एसपी (पुलिस अधीक्षक) कुमार गौरव ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.

किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जुटे थे नक्सली


किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कई उग्रवादी लात जंगल में जुटे थे. इसकी सूचना मिलते ही स्पेशल ऑपरेशन ड्रैगन 24-25 का गठन किया गया. टीम मंगलवार को लात जंगल में छापेमारी के लिए गयी. उनके पहुंचते ही उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस की टीम ने भी मोर्चा संभाला. इसके बाद दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं. पुलिस ने मुठभेड़ में शामिल जेजेएमपी के हेरहंज स्थित बंदुआ गांव निवासी अजय कुमार उर्फ अजय गंझू और भदई बथान निवासी उपेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

सर्च ऑपरेशन में हथियार समेत कई सामान बरामद


मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आस-पास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान एक एसएलआर रायफल, एक सेमी ऑटोमेटिक अमेरिकन रायफल, देसी रायफल एक, अलग-अलग रायफल की 96 गोलियां, तीन कारतूस, चार्जर, तीन मैगजीन, कई पिठ्ठू, लेटर पैड और एक पल्सर मोटरसाइकिल समेत कई जरूरी सामान बरामद किया गया है. बाद में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी ग्रामीणों की आड़ लेते हुए भागने में सफल रहे.

वारदात से पहले पुलिस ने दो को दबोचा


पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने प्रेस वार्ता में बताया कि 20 नवंबर की रात तुबेद कोल माइंस से बालूमाथ कुसमाही साइडिंग के लिए कोयला लेकर निकली पांच हाइवा में आगजनी और फायरिंग की घटना हुई थी. इसके बाद फिर किसी घटना को अंजाम देने की मंशा से उग्रवादी जंगल में जुटे थे. छापामारी अभियान में बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रब्बानी, पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरूआ, सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर पंकज कुमार और सैट के जवान शामिल थे.

Also Read: देश के सर्वश्रेष्ठ तीन थानों में झारखंड का निमियाघाट, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे सम्मानित

Next Article

Exit mobile version