झारखंड लातेहार : लातेहार डीसी अबू इमरान के साथ विधायक बंधु तिर्की की बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. मंगलवार को बालूमाथ के मननडीह गांव में सात बच्चियों की मौत के बाद सांत्वना देने के लिए कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की वहां पहुंचे थे. ग्रामीणों ने विधायक को समस्याओं की जानकारी दी. इस पर डीसी से विधायक ने फोन पर बात की. इसका ऑडियो वायरल हो गया.
इसमें डीसी ने विधायक को कहा कि घटना में जिला प्रशासन की कोई चूक नहीं है. ऑडियो में डीसी ने एक विशेष जाति वर्ग का उल्लेख करते हुए कहा कि इलाके में उसी वर्ग के लोग ज्यादा हैं. इलाके के अधिकारी भी उसी वर्ग से हैं. आप भी उसी वर्ग के वोट से चुनाव जीतते हैं. सत्ता पक्ष में होकर इस क्षेत्र में उनका (बंधु तिर्की का) ज्यादा आना ठीक नहीं. नहीं तो लगेगा कि उस समुदाय विशेष से आप लोगों की दोस्ती सतही है.
मैं पीड़ित परिवार से मिलने गया था. इसी दौरान डीसी से फोन पर गांव की समस्याओं पर चर्चा की. बातचीत में डीसी ने कुछ इधर-उधर की बात भी की. अधिकारियों को प्रोटोकॉल का ख्याल रखना चाहिए. हालांकि इस मामले को तूल देने की जरूरत नहीं है.
बंधु तिर्की, विधायक
इलाका संवेदनशील है. वहां प्रशासन तत्परता से काम कर रहा है. विधायक जी से हम परिस्थितियों पर ही चर्चा कर रहे थे. विकास योजनाओं की भी उन्हें जानकारी दी.
अबू इमरान, डीसी लातेहार
Posted By : Sameer Oraon