डुमारो में झारखंड प्रजापति महासंघ की बैठक

प्रखंड के डुमारो पंचायत में झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ चंदवा इकाई की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष गुलाब प्रजापति ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 8:26 PM

चंदवा. प्रखंड के डुमारो पंचायत में झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ चंदवा इकाई की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष गुलाब प्रजापति ने की. संचालन मोहन प्रजापति ने किया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि महासंघ के जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर प्रजापति, विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज के रामवृक्ष प्रजापति, हरिवंश प्रजापति, महेंद्र प्रजापति, रमन महतो समेत अन्य लोग मौजूद थे. बैठक में कुम्हार समाज के संगठित होने व कुरीतियों को मिटाने पर चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तक समाज संगठित नहीं होगा, हम लोग उपेक्षित रहेंगे. जरूरी है कि हर पंचायत में हमारा संगठन रहे. महासंघ प्रखंड से पंचायत तक समिति गठित कर कार्य कर रहा है, ताकि सामाजिक हक व अधिकार की लड़ाई बुलंदी से लड़ी जाये. सर्वसम्मति से समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने, बच्चों को अनिवार्य रूप से अच्छी शिक्षा व संस्कार देने का संकल्प जताया. सर्वसम्मति से डुमारो पंचायत में पुरुष व महिला पंचायत समिति का गठन किया गया. पुरुष समिति के अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति, उपाध्यक्ष संतोष प्रजापति, सचिव दीपक प्रजापति, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर प्रजापति, सह कोषाध्यक्ष किशुन प्रजापति, सह सचिव संजय प्रजापति, मीडिया प्रभारी मोहन प्रजापति, संरक्षक परमेश्वर प्रजापति बनाये गये. विनोद, सचिन, अभय व तुलसी को सदस्य बनाया गया. महिला समिति की अध्यक्ष किरण देवी, सचिव पानो देवी, कोषाध्यक्ष रेखा देवी बनायी गयीं. सदस्य मुनिया देवी व सुनीता देवी चुनी गयीं. मौके पर यदु प्रजापति, विजय प्रजापति, पंकज प्रजापति समेत प्रजापति समाज के दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version