झारखंड राज्य पिछड़ा आयोग की टीम ने भोपाल में बैठक की

झारखंड राज्य पिछड़ा आयोग की पांच सदस्यीय टीम ने मध्य प्रदेश के भोपाल में मंगलवार को पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 8:59 PM

लातेहार. झारखंड राज्य पिछड़ा आयोग की पांच सदस्यीय टीम ने मध्य प्रदेश के भोपाल में मंगलवार को पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. यह जानकारी झारखंड राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य लक्ष्मण यादव (लातेहार) ने दी. उन्होंने बताया कि झारखंड में नगर निकाय व ग्राम पंचायत चुनाव में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण देने के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ट्रिपल टेस्ट को लेकर दिये गये निर्देश के आलोक में यह बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग द्वारा ट्रिपल टेस्ट के संबंध में पूरी जानकारी एकत्रित की गयी. एमपी पिछड़ा आयोग द्वारा झारखंड के प्रतिनिधियों को प्रपत्र, प्रारूप व अन्य जानकारी दी गयी. साथ ही सर्वोच्च न्यायालय में प्रस्तुत की गयी प्रतियां भी उपलब्ध करायी गयी. पांच सदस्यीय टीम में झारखंड पिछड़ा आयोग के तीन सदस्य नंदकिशोर मेहता, लक्ष्मण यादव व केशव महतो कमलेश, अपर सचिव मो मजहर हुसैन व सहायक प्रशाखा पदाधिकारी अनिल पाठक शामिल थे. वहीं मध्य प्रदेश पिछड़ा आयोग के सचिव डाॅ सूरज खोदरे व एमपी पिछड़ा वर्ग आयोग के अनुसंधान पदाधिकारी डाॅ अश्विनी कुमार विद्यार्थी बैठक में शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version