जेएमएम ने मनाया शिबू सोरेन का जन्मदिन

प्रखंड मुख्यालय स्थित झामुमो कार्यालय में जेएमएम कार्यकर्ताओं ने जेएमएम सुप्रीमो सह दिशोम गुरू शिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन मनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 8:58 PM

बारियातू. प्रखंड मुख्यालय स्थित झामुमो कार्यालय में जेएमएम कार्यकर्ताओं ने जेएमएम सुप्रीमो सह दिशोम गुरू शिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र गंझू ने की. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यहां केक काटा और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर शिबू सोरेन के दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की. श्री गंझू ने कहा कि इस दौरान संगठन की मजबूती व एकता पर चर्चा की गयी. वीरेंद्र पासवान ने कहा कि झारखंड अलग राज्य बनाने में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. मौके पर लाल आशीषनाथ शाहदेव, लाखो भुइयां, भुवनेश्वर यादव, संतोष यादव, जगदीश गंझू, राजदेव उरांव, पवन यादव, रामभजन साव समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version