हेरहंज में झामुमो कमेटी का गठन, विजय बने अध्यक्ष
झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव बिनोद कुमार पांडेय के निर्देश पर प्रखंड में जेएमएम पार्टी के नवनियुक्त पदधारियों की घोषणा कर दी गयी है. विजय उरांव को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है. व
हेरहंज. झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव बिनोद कुमार पांडेय के निर्देश पर प्रखंड में जेएमएम पार्टी के नवनियुक्त पदधारियों की घोषणा कर दी गयी है. विजय उरांव को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं बालजीत गंझू, रॉकी लोहरा व वीरेंद्र कुमार सिंह उपाध्यक्ष, भोला यादव सचिव, मो सलमान अंसारी संगठन सचिव व घनश्याम सिंह कोषाध्यक्ष चुने गये हैं. घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं ने संगठन को और मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया. नये प्रखंड अध्यक्ष विजय उरांव ने कहा कि पार्टी की पहल पर नयी जिम्मेवारी मिली है. सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलना व पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा. कार्यकर्ताओं ने नये पदधारियों को शुभकामनाएं दी है. संगठन के प्रति समर्पण व ईमानदारी से कार्य करने की अपील भी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
