14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो नेता के भाई का शव पुल के नीचे मिला

चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकनी कोल परियोजना से रिचूघुटा जाने वाले पथ पर केंदुवाही गांव के समीप औरंगा नदी पर बने पुल के नीचे से गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी

चंदवा़ चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकनी कोल परियोजना से रिचूघुटा जाने वाले पथ पर केंदुवाही गांव के समीप औरंगा नदी पर बने पुल के नीचे से गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान तिलैयाटांड़, चंदवा निवासी 32 वर्षीय मो वकील (पिता स्व. मो कयूम) के रूप में हुई. पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है. सूचना मिलने पर एसडीपीओ अरविंद कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. मृतक के सिर पर गंभीर चोट व पीठ पर घसीटने के निशान थे. उसके शरीर पर कपड़ा नहीं था. एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस सभी पहलू पर जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. बताते चले कि मो वकील झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष मो सरफराज का छोटा भाई था. वह तिलैयाटांड़ निवासी मो रफीक के बारह चक्का ट्रक में उपचालक का काम करता था. सिकनी परियोजना में नंबर होने के कारण दो दिन पूर्व ट्रक सिकनी में खड़ा था. वह दो दिन से सिकनी में ही रह रहा था. गुरुवार दोपहर बाद स्थानीय कब्रिस्तान में मिट्टी मंजिल की रस्म अदा की गयी. लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

देसी और अंग्रेजी शराब जब्त, दो हिरासत में

चंदवा़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकनी गांव से सटे औरंगा नदी पुल (चंदवा व लातेहार की सीमा) के नीचे गुरुवार की सुबह पुलिस ने उपचालक मो वकील का शव बरामद किया था. घटना की जांच के दौरान एसडीपीओ अरविंद कुमार व पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार ने पुल की दूसरी ओर लातेहार थाना क्षेत्र अंतर्गत भुसूर पंचायत के केंदुवाही गांव में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान पुल से सटे दो घरों से अवैध अंग्रेजी व देशी शराब बरामद की गयी. साथ ही आधे दर्जन डब्बे में रखे महुआ जावा को नष्ट किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि हत्या के मामले की जांच जारी है. शव जहां मिला, उसके कुछ ही दूरी पर बड़ी मात्रा में अवैध रूप से देसी और अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें