जेल से निकलने के बाद मुख्यधारा से जुड़ें : एसडीजेएम

मंडलकारा में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 8:38 PM
an image

लातेहार. मंडलकारा में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि प्राधिकार के सचिव शिवम चौरसिया व एसडीजेएम प्रणव कुमार ने कैदियों को अपने मुकदमे की स्थिति की जानकारी, प्ली बारगेनिंग, वन अधिनियम से संबंधित वाद व सुलहनीय वादों की विस्तृत जानकारी दी. श्री चौरसिया ने कैदियों की समस्याएं सुनी. साथ ही जल्द-से-जल्द समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि कैदियों को हर संभव सहायता देने के लिए प्राधिकार प्रतिबद्ध है. राष्ट्रीय लोक अदालत, मासिक लोक अदालत एवं मध्यस्थता के माध्यम से वाद को सुलह के आधार पर समाप्त करने की जानकारी दी. वहीं एसडीजेएम श्री कुमार ने मंडल कारा के बंदियों को रिमांड के समय तथा काराधीन होेने के पश्चात मिलने वाले उनके अधिकारों के बारे में बताया. साथ ही जेल से निकलने के बाद कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का आह्वान किया. एलएडीसी के अधिवक्ताओं ने कैदियों को उनके वाद से संबंधित कई जानकारियां दी. धन्यवाद ज्ञापन मंडल कारा के धर्मेंद्र कुमार ने किया. इस अवसर पर मंडल कारा के प्रभारी जेलर प्रदीप मुंडा, मंडल कारा कर्मचारी, एलएडीसी के अधिवक्ता व व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version