Loading election data...

जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा आज से

जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 8:59 PM

लातेहार. जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. लातेहार समेत अन्य जिलों में 21 और 22 सितंबर को सुबह 8:30 बजे से शाम पांच बजे तक तीन पालियों में परीक्षा होगी. लातेहार जिला में परीक्षा के लिए 18 केंद्र बनाये गये हैं. इधर, डीसी गरिमा सिंह ने परीक्षा के सफल संचालन को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष व कदाचार मुक्त परीक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है. किसी भी स्थिति में कदाचार की सूचना नहीं मिलनी चाहिए. औचक निरीक्षण के दौरान अगर कदाचार करते परीक्षार्थी पाये गये तो सख्त कार्रवाई होगी. परीक्षा के लिये प्रतिनियुक्त स्टैटिक, सेंटर ऑब्जर्वर व पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशों के अनुरूप कदाचार मुक्त ढंग से परीक्षा का संचालन सुनिश्चित करायेंगे. परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करने का निर्देश दिया है. केंद्राधीक्षकों को परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल कराने, उनकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने, परीक्षार्थियों के लिए पेयजल, कमरे में पर्याप्त रौशनी और शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने काे कहा गया है. इसके अलावा डीसी ने परीक्षा केंद्रों में समय पर प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका पहुंचाने के लिए सभी तैयारी पूर्व में ही पूरी कर लेने की बात कही है.

तीन पालियों में होगी परीक्षा

जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा 21 और 22 सितंबर को होनेवाली है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 11:30 से 1:30 और तीसरी पाली की परीक्षा तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी. इस परीक्षा के लिए करीब 6.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है. यह परीक्षा इससे पहले 28 जनवरी को आयोजन हुई थी, लेकिन प्रश्नपत्र लीक होने के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. वहीं चार फरवरी को होनेवाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version