करंट से घायल कांवरिया की इलाज के दौरान मौत

टमटमटोला के समीप एनएच पर गुरुवार तड़के करंट की चपेट में आने से पांच कांवरियों की मौत हो गयी थी. वहीं पांच अन्य कांवरिया घायल हो गये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 8:56 PM

बालूमाथ. टमटमटोला के समीप एनएच पर गुरुवार तड़के करंट की चपेट में आने से पांच कांवरियों की मौत हो गयी थी. वहीं पांच अन्य कांवरिया घायल हो गये थे. गंभीर रूप से घायल हनेश यादव व चरकू यादव को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया था. हनेश यादव का उपचार रांची स्थित देवकमल अस्पताल में चल रहा था. वहां इलाज के दौरान रविवार को हनेश यादव की भी मौत हो गयी. रविवार को चतरा सांसद कालीचरण सिंह मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा, महासचिव रामकुमार गुप्ता, संजय यादव, लव सिंह, अमित कुमार, भानु सिन्हा, रंजय सिंह, लक्ष्मण यादव, अर्जुन साव, सूरज साह, अखिलेश सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार घायल

बालूमाथ. चतरा-रांची मुख्य पथ पर टमटमटोला गांव के समीप शनिवार रात ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सकेंद्र साव (टोंटी-हेसला, बारियातू) गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वहां से फरार हो गया. ग्रामीणों ने घायल को बालूमाथ सीएचसी पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के घायल को रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार सकेंद्र साव निजी कार्य से बालूमाथ आया था. घर लौटने के दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version