महुआडांड़ . परहाटोली पंचायत के पोचरा ग्राम संगठन द्वारा रविवार को विश्रामपुर गांव के खेल मैदान में करमा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि करमा पर्व हमें प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है. इस पर्व में सभ्यता व संस्कृति झलकती है. समारोह के दौरान नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बोड़ाकोनो, कुरो कला, कुरो, विश्रामपुर, शाहपुर, नगर प्रतापपुर उदालखाड़, परहाटोली, टूंगटोली, बेलटोली और दातुखाड़ की युवतियों व महिलाओं ने पारंपरिक पोशाक में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी टीमों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया. इस अवसर पर पंकज तिग्गा, अध्यक्ष फूलजेंस कुजूर, सचिव ज्योति मिंज, पंसस निर्मला टोप्पो, प्रमुख कंचन कुजूर, उप प्रमुख अभय मिंज, मुखिया रीता खलखो, रेणु तिग्गा, इफ्तेखार अहमद, अजित पाल कुजूर, रामनरेश ठाकुर, जेवियर खलखो, विजय सिंह, विनोद खलखो, भूषण टोप्पो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है