करमा पूर्व संध्या कार्यक्रम धूमधाम से मना
आदिवासी पड़हा स्वशासन व्यवस्था के बैनर तले करमा पूर्व संध्या कार्यक्रम धूमधाम से मना
बारियातू. प्रखंड मुख्यालय स्थित नचना सरना भवन परिसर में बुधवार को बारियातू, बालूमाथ व हेरहंज प्रखंड के आदिवासी पड़हा स्वशासन व्यवस्था के बैनर तले करमा पूर्व संध्या कार्यक्रम धूमधाम से मना. जिला धर्म अगुआ तेतर उरांव ने आदिवासी रीति-रिवाज के तहत सखुआ पेड़ की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर अतिथियों ने कहा कि प्रकृति पर्व करमा हमारी सांस्कृतिक धरोहर है. प्रकृति की रक्षा के लिए सामूहिक जिम्मेवारी जरूरी है. हमें अपनी आदिवासी संस्कृति को देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में ले जाने की जरूरत है. कार्यक्रम के दौरान उक्त तीनों प्रखंड की खोड़हा मंडलियों ने नृत्य प्रस्तुत किया. इस अवसर पर पूर्व मुखिया प्रमोद उरांव, जिला पड़हा के प्रभुदयाल उरांव, पूर्व प्रमुख महाबीर उरांव, मुखिया राजीव भगत, शांति देवी, सरिता देवी, डाढ़ा पंसस जया देवी, हेरहंज उप प्रमुख विजय उरांव, दिगंबर टाना भगत, जयपाल उरांव, जगदीश उरांव, बलराम उरांव, जगदीश उरांव, रवींद्र उरांव, प्रधान उरांव, सची उरांव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है