आमजनों के हितों को देख हो योजनाओं का क्रियान्वयन: डीसी

मनरेगा व अबुआ आवास योजना से संबंधित प्रखंड पंचायत स्तरीय कर्मियों एवं जन प्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 9:01 PM

लातेहार. जिला मुख्यालय के स्टेशन रोड में अवस्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में शुक्रवार को मनरेगा व अबुआ आवास योजना से संबंधित प्रखंड पंचायत स्तरीय कर्मियों एवं जन प्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता व उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उपायुक्त ने कहा कि आमजनों के हित के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाना उद्देश्य है. इसके लिए सभी अधिकारियों को सक्रिय रूप से प्रयासरत रहने की आवश्यकता है. उन्होंने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए प्राथमिकता के आधार पर योग्य लाभुकों का चयन करें. आमजनों के हितों को ध्यान में रख योजनाओं का क्रियान्वयन हो, ताकि लोगों को उचित लाभ मिल सके. केंद्र व राज्य सरकार की ओर से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन हो रहा है. कार्यशाला में अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं राजमिस्त्री से संबंधित प्रशिक्षण, मनरेगा, एनआरएम योजना, सामाजिक अंकेक्षण, ग्राम विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बाल संरक्षण एवं डायन प्रथा, जलछाजन, मनरेगा के कार्यान्वयन, लोकपाल, इएफपी परियोजना आदि की जानकारी दी गयी. कार्यशाला में डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, नरेगा वाच के जेम्स हेरेंज, मुखिया सुनीता देवी, अमरेश उरांव, अनीता देवी समेत कई जिला स्तरीय पदाधिकारी व सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version