सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखा
हरितालिका तीज चंदवा व हेरहंज में प्रखंड में धूमधाम से मनी.
चंदवा/हेरहंज. हरितालिका तीज चंदवा व हेरहंज में प्रखंड में धूमधाम से मनी. तीज के मौके पर सुहागिनों ने अपने पति की लंबी उम्र व सुख-समृद्धि की कामना के लिए निर्जला व्रत रखा. गुरुवार को नहाय-खाय के बाद शुक्रवार की तड़के से निर्जला व्रत शुरू हुआ है. पूजा के बाद शनिवार की सुबह महिलाएं व्रत तोड़ेंगी. सुबह से ही महिलाएं सोलह शृंगार कर मंदिर व अन्य पूजा स्थान पर पहुंची थी. यहां विधि-विधान से भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा-अर्चना की. महिलाओं ने हाथों में मेहंदी रचाई. चंदवा मेें नगर ग्राम स्थित शिव मंदिर, थाना टोली शिव मंदिर, बुध बाजार स्थित शिव मंदिर, ठाकुरबाड़ी हरैया, हनुमान मंदिर कंचन नगरी, महाबीर मंदिर रेलवे कॉलोनी, शिव मंदिर ब्लॉक कॉलोनी व गुलायची धाम में तीज की पूजा हुई. चंदवा व हेरहंज के बाजार में तीज को लेकर रौनक देखने को मिली.
सुहागिनों ने तीज व्रत किया
लातेहार. जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र में हरितालिका तीज पारंपरिक तरीके से मनी. सुहागिनों ने भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की. थाना चौक स्थित महावीर मंदिर, श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, हनुमंत भवन व लघु सिंचाई विभाग स्थित सोमेश्वर शिव मंदिर में महिलाओं को सामूहिक रूप से तीज की पूजन करते देखा गया. कई महिलाओं ने अपने घर में पूजा-अर्चना की. साथ ही भगवान शिव और पार्वती की कथा सुनी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है