हक और अधिकार के लिए खेरवार जाति हों शिक्षित
परसही गांव स्थित फुटबॉल मैदान में रविवार को खरवार आदिवासी एकता संघ प्रदेश जिला इकाई की ओर से स्थापना दिवस सह मिलन महा समारोह का आयोजन किया गया.
लातेहार. परसही गांव स्थित फुटबॉल मैदान में रविवार को खरवार आदिवासी एकता संघ प्रदेश जिला इकाई की ओर से स्थापना दिवस सह मिलन महा समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष रामगणेश सिंह ने की. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीजीत सिंह खेरवार (एसटी-एससी आयोग, उप्र), विशिष्ट अतिथि कैलाश सिंह (चकिया विधायक यूपी), पूनम देवी जिप अध्यक्ष व सुभाष सिंह अध्यक्ष मुखिया संघ ने शहीद नीलांबर पितांबर के चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी स्वतंत्रता सेनानी शहीद नीलांबर-पितांबर के शहादत की बदौलत आज स्वतंत्र भारत में जी रहे हैं. हमे बोलने की आजादी इन महापुरुषों की बदौलत मिली है. कहा कि अपना हक-हकूक पाने के लिए खेरवार जाति को शिक्षित और संगठित होना जरूरी है. विशिष्ट अतिथि श्री सिंह ने कहा कि आज हमारे समाज की स्थिति सही नहीं है. जब हमारे समाज के लोग पढ़ेंगे, तभी आगे बढ़ेंगे. समाज को उन्नति के रास्ते पर ले जायेंगे. जिप अध्यक्ष ने कहा कि खेरवार समाज स्वास्थ्य व शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में बेहतर काम कर रहा है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाज को एकजुट होने की जरूरत है. वक्ताओं ने कहा कि सभी बुराइयों की जड़ अशिक्षा है. जब तक समाज के लोग शिक्षित और संगठित नहीं होंगे, तब तक अपने अधिकारों से वंचित रहेंगे. मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर खरवार, जितेश्वर सिंह डीएसफओ, धर्मजीत खेरवार, डॉ रमेश सिंह, छोटन खेरवार,जलपाल सिंह व बबन खेरवार समेत कई लाेग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है