बारियातू. रविवार देर रात बारिखाप गांव के बोंगाठ टोला निवासी बैजनाथ उरांव के पुत्र 20 वर्षीय अभिषेक उरांव उर्फ बबलू को परिजनों ने गाड़ी गांव स्थित मक्का के खेत से गंभीर अवस्था में उठाकर बालूमाथ सीएचसी पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सोमवार को रिम्स रेफर कर दिया. घायल युवक के चचेरे भाई सुजीत उरांव ने बताया कि रविवार देर रात बिजली को लेकर गांव में बैठक रखी थी. अभिषेक भी उसमें मौजूद था. रात करीब साढ़े आठ बजे बैठक संपन्न होने के बाद सभी अपने घर चले गये. साढ़े दस बजे मेरे छोटे भाई कृष्ण उरांव के मोबाइल पर इटके गांव निवासी सागर उरांव ने फोन कर बताया कि क्रशर के समीप कुछ लोग अभिषेक के साथ मारपीट कर रहे हैं. इसके बाद तत्काल हम वहां पहुंचे. वहां मक्का के खेत में वह गंभीर स्थिति में मिला. घायल अभिषेक ने बताया कि वह पुराने घर से खाना खाकर सोने के लिए नये घर आया था. इसी दौरान जब वह लघुशंका के लिए वह बाहर निकला तब किसी ने उसके मुंह को कपड़े ढ़क दिया. इसके बाद लाठी-डंडे से मारपीट कर वहीं छोड़ कर चले गये. हिम्मत जुटाकर मैंने अपने दोस्त सागर को फोन कर घटना की जानकारी दी. थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है