चंदवा. चतरा लोकसभा सीट से महागठबंधन ने भी अपना प्रत्याशी तय कर दिया है. यहां से पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया गया है. प्रत्याशी घोषित होने के बाद बुधवार तड़के श्री त्रिपाठी मां उग्रतारा मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने विधि-विधान से मातेश्वरी की पूजा की. श्री त्रिपाठी ने कहा कि आज श्री रामनवमी का त्योहार है. नवमी तिथि को मां नगर भगवती का स्मरण किया. मां भगवती की कृपा सभी पर बनी रहे. उन्होंने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत ही मुझे यहां से टिकट मिला है. इससे पूर्व चंदवा पहुंचने पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असगर खान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वे मां भद्रकाली मंदिर इटखोरी के लिए रवाना हो गये. इस अवसर पर लखन जायसवाल, प्रशांत भगत, लाडले खान, अमीर हयात, रिगन प्रसाद, राजकिशोर सिंह, नंदकिशोर यादव, सुरेंद्र पासवान, अख्तर अंसारी, मोतिउर रहमान, बजरंगी सिंह व मंजू देवी मौजूद थे.
टिकट मिलने के बाद मां उग्रतारा के दरबार पहुंचे केएन त्रिपाठी
चतरा लोकसभा सीट से महागठबंधन ने भी अपना प्रत्याशी तय कर दिया है. यहां से पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया गया है. प्रत्याशी घोषित होने के बाद बुधवार तड़के श्री त्रिपाठी मां उग्रतारा मंदिर पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement