महागठबंधन उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को नामांकन दाखिल करेंगे
इंदिरा गांधी चौक के समीप स्थित होटल मयूर परिसर में शुक्रवार को महागठबंधन दलों की बैठक हुई.
चंदवा. इंदिरा गांधी चौक के समीप स्थित होटल मयूर परिसर में शुक्रवार को महागठबंधन दलों की बैठक हुई. इसमें महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार केएन त्रिपाठी भी मौजूद थे. बैठक में मंगलवार 30 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने कहा कि सभी महागठबंधन दलों के नेता व कार्यकर्ता इस चुनाव में एकजुटता दिखायें. नामांकन के दौरान यह दिखना चाहिये. झामुमो के केंद्रीय सदस्य दीपू सिन्हा व वरिष्ठ कांग्रेसी रामयश पाठक ने कहा कि यह सिर्फ चुनावी जंग नहीं है, बल्कि यह एक विचारधारा के विरुद्ध संविधान बचाने की लड़ायी है. महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार केएन त्रिपाठी ने कहा कि यह चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण है. अब तक चतरा लोस सीट पर सिर्फ बाहरी सांसद का भी दबदबा रहा है. यह भीतरी-बाहरी का चुनाव है, इसलिए एकजुटता के साथ आप मेरा साथ दें. उन्होंने बताया कि वे 30 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पूर्व चंदवा में महागठबंधन दल के कार्यालय का उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असगर खान, संजय दुबे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आफताब आलम, साजन कुमार, लाडले खान, रीगन कुमार, प्रशांत जायसवाल, सत्येंद्र यादव, लखन जायसवाल, जितेंद्र सिंह, अजित श्रीवास्तव, हरि भगत, शैलेश सिंह, संतोष साहू, बिपिन तिवारी, अंशु तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है