स्कूल में चाकूबाजी, नौवीं कक्षा का छात्र घायल
सदर थाना क्षेत्र के उदयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार को लंच ब्रेक के दौरान दो छात्रों के बीच आपस में झगड़ा हो गया.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 2, 2024 8:55 PM
लातेहार.
सदर थाना क्षेत्र के उदयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार को लंच ब्रेक के दौरान दो छात्रों के बीच आपस में झगड़ा हो गया. इसी दौरान एक छात्र ने किचन में रखे चाकू को उठा कर दूसरे छात्र पर हमला कर दिया. घायल छात्र को तत्काल शिक्षकों ने सदर अस्पताल पहुंचा. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. दोनों नौवीं कक्षा के छात्र हैं. वहीं प्रभारी प्राचार्य वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि विद्यालय में लंच ब्रेक के दौरान दो बच्चे किचन में गये थे. इसी दौरान एक छात्र चाकू से नींबू काट रहा था. नींबू काटने के दौरान दूसरा छात्र नींबू छीनने लगा. तभी गलती से उसे चाकू लग गया. घायल छात्र की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है. इधर, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि छात्र अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है. छात्र के बयान देने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.