भाजपा नेता की हत्या का आरोपी कोविड सेंटर से भागा
भाजपा नेता की हत्या का आरोपी कोविड सेंटर से भागा
लातेहार : भाजपा नेता जयवर्धन सिंह की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता अंशु प्रसाद (छिपादोहर) कोरोना संक्रमित मिला था. पुलिस ने उसे जिला मुख्यालय के रजहारा स्थित कोविड-19 केयर हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया था, जहां से सोमवार की सुबह दीवार फांद कर वह भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही डीसी जिशान कमर, एसपी प्रशांत आनंद कोविड सेंटर पहुंचे. एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी और जवानों को फटकार लगायी.
एसपी के निर्देश पर आरोपी की तलाश में छापामारी शुरू कर दी गयी है. भाजपा नेता जयवर्धन सिंह हत्याकांड से जुड़े चार आरोपियों अंशु प्रसाद, राहुल कुमार ठाकुर, सत्यम कुमार गुप्ता और सुरेश परहिया को 48 घंटे की रिमांड पर लिया गया था. 25 जुलाई को जेल भेजने से पहले सभी आरोपियों की कोरोना जांच करायी गयी. इसमें अंशु प्रसाद की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी.
-
चार आरोपियों को रिमांड पर लिया था पुलिस ने, जेल भेजने से पहले करायी थी सबकी कोविड जांच
-
जांच में कोरोना संक्रमित मिला था अंशु प्रसाद, रजहारा स्थित कोविड सेंटर में कराया गया था भर्ती
Post by : Pritish Sahay