हेरहंज. प्रखंड के डोरांग गांव निवासी अशोक भुइयां (37 वर्ष) की मौत गुजरात के अहमदाबाद में शुक्रवार को हो गयी. मौत के बाद वहीं उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. परिजन उसका अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाये. जानकारी के अनुसार करीब दो माह पहले गांव के ही कुछ लोगों के साथ अशोक अहमदाबाद स्थित मैट्रो मसूर कॉलोनी नामक स्थान में फ्लाई ओवर निर्माण कार्य में काम करने गया था. अशोक भुइयां की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि अचानक मेरे पति के साथ रहनेवालों ने शुक्रवार को फोन पर जानकारी दी कि अशोक की मौत हो गयी है. गुरुवार की शाम अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी थी. आनन-फानन में उसे जेनरल हॉस्पिटल गांधीनगर में भर्ती कराया गया था. वहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. पत्नी सरिता ने बताया कि जानकारी के बाद ठेकेदार मो फिरोज से शव घर पहुंचाने की अपील की गयी, पर किसी ने हमारी बात नहीं सुनी. स्थानीय थाना में भी शव मंगवाने के लिए आवेदन दिया, पर हमारी फरियाद किसी ने नहीं सुनी. अंतत: अहमदाबाद में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. पत्नी ने कहा कि न ही शव घर पहुंचा और न ही कोई मुआवजा राशि मिली. हम दोनों पति-पत्नी मनरेगा में यहीं पर काम करते थे, पर काम के अभाव में मेरे पति को काम करने के लिए बाहर जाना पड़ा. सरिता ने उपायुक्त से न्याय की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है