भवन निर्माण में फूंक दी गयी लाखों का राशि

प्रखंड के टोंटी ग्राम में हल्का नौ के भू-रैयतों को सुविधा देने के उद्देश्य से लाखों रुपये की लागत से तहसील कचहरी सह हल्का कर्मचारी आवास का निर्माण कराया गया था, लेकिन निर्माण के कई साल बाद भी भवन उपेक्षित है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 9:07 PM
an image

नहीं हो पाया तहसील कचहरी का संचालन: बारियातू.

प्रखंड के टोंटी ग्राम में हल्का नौ के भू-रैयतों को सुविधा देने के उद्देश्य से लाखों रुपये की लागत से तहसील कचहरी सह हल्का कर्मचारी आवास का निर्माण कराया गया था, लेकिन निर्माण के कई साल बाद भी भवन उपेक्षित है. स्थानीय लोगों के अनुसार भवन के निर्माण से उन्हें बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वर्तमान में इसकी स्थिति जर्जर हो चुकी है. भवन में हल्का कर्मचारी रहते ही नहीं हैं. इस तहसील कचहरी सह कर्मचारी आवास से टोंटी, रहिया, बनवार, बरवाडीह, मनातू, बानालात, चेडरा, फुलबसिया, टुंडाहुटू आदि गांवों के लोगों को लाभ मिलता. भवन के संचालित नहीं होने से ग्रामीणों को जमीन कागजात संबंधी कार्यों के लिए 20-25 किमी दूर प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता है. इससे न केवल सिर्फ उनका समय बर्बाद होता है, बल्कि आर्थिक रूप से भी नुकसान उठाना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तहसील कचहरी को जल्द से जल्द चालू कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने उपायुक्त और अंचल अधिकारी से अनुरोध किया है कि वे इस मुद्दे पर संज्ञान लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version