केंदवाही गांव में हॉस्पिटल निर्माण के लिए जमीन चिह्नित, पर ग्रामीणों को क्यों मिला नोटिस? जानें…

Jharkhand news, Latehar news : स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा लातेहार में एक हॉस्पिटल का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए 20 एकड़ गैरमजरूआ जमीन चिह्नित की गयी है. इस चिह्नित जमीन पर क्षेत्र के किसान बरसों से खेती-बारी आ रहे हैं. जमीन नहीं छोड़ने पर स्थानीय प्रशासन की ओर से 17 ग्रामीणों को नोटिस थमाया गया है. नोटिस मिलने से नाराज ग्रामीण अंचल कार्यालय पहुंच कर विरोध किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2020 5:40 PM
an image

Jharkhand news, Latehar news : लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह) : स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा लातेहार में एक हॉस्पिटल का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए 20 एकड़ गैरमजरूआ जमीन चिह्नित की गयी है. इस चिह्नित जमीन पर क्षेत्र के किसान बरसों से खेती-बारी आ रहे हैं. जमीन नहीं छोड़ने पर स्थानीय प्रशासन की ओर से 17 ग्रामीणों को नोटिस थमाया गया है. नोटिस मिलने से नाराज ग्रामीण अंचल कार्यालय पहुंच कर विरोध किया.

ग्रामीणों का कहना है कि सदर अंचल अंतर्गत भूसूर पंचायत के केंदवाही गांव में हॉस्पिटल निर्माण के लिए प्रशासन ने 20 एकड़ जमीन चिह्नित की है. प्रशासन इस जमीन को गैरमजरूआ बता रही है, जबकि इस जमीन पर गांव के लोगों का पिछले कई वर्ष से कब्जा है, जिस पर खेती का कार्य करते आ रहे हैं.

ग्रामीण त्रिवेणी सिंह, गजेंद्र यादव, परमानंद सिंह, रामेश्वर सिंह का कहना है कि सरकार की जमीन है तो क्या हुआ. हमलोग बाप- दादा के समय से रहते आ रहे हैं. पहले जंगल था. हमारे पूर्वजों ने इसे साफ- सुथरा और रहने लायक बनाया, तो आज उस जमीन से हमलोगों को बेदखल कर दिया जा रहा है. सरकार हमारे साथ अन्याय नहीं कर सकती है.

Also Read: कभी डाकुओं की शरणस्थली हुआ करता था सारंडा जंगल, अब क्या है स्थिति जानें…

नोटिस 17 ग्रामीणों को दिया गया है, लेकिन इससे पूरा गांव ही प्रभावित हो गया है. ग्रामीणों ने सरकार से सवाल किया कि सरकार गांव बसाने के लिए है या गांव उजाड़ने के लिए. हमलोग छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कहा जायेंगे. अंचल कार्यालय पहुंची महिलाओं में काफी आक्रोश व्याप्त था. ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या के समाधान को लेकर स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम को भी एक आवेदन दिया गया है.

बता दें कि प्रशासन की ओर से केंदवाही गांव में प्लॉट नंबर 426, 427, 428, 429, 430, 431, 432, 436, 438, 439, 440, 441, 442, 200, 111 व 13 तथा कुल रकबा 20 एकड़ जमीन चिह्नित किया गया है. इस जमीन पर गांव के लोगों का पिछले कई वर्ष से कब्जा है जिस पर खेती का कार्य करते आ रहे है. अंचल कार्यालय द्वारा चिह्नित जमीन को खाली करने का नोटिस गांव के महेंद्र यादव, सुरेंद्र सिंह, आलो सिंह, रामकिशुन लोहार, धाना उरांव, त्रिवेणी सिंह, अजय सिंह, मुकेश सिंह, सूरज सिंह, परमानंद सिंह, योगेंद्र सिंह, मथुरा सिंह, धनेश्वर सिंह, सोनल सिंह, प्रमोद सिंह, रामेश्वर महतो एवं तुलसी को दिया गया है. इधर, नोटिस मिलने के बाद ग्रामीण सोमवार को अंचल कार्यालय पहुंचे और अपनी बात से अंचल अधिकारी हरीश कुमार को अवगत कराया.

ग्रामीणों के पास जमीन संबंधित नहीं है कोई कागजात : अंचलाधिकारी

इस संबंध में अंचल अधिकारी हरीश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा एक हॉस्पिटल का निर्माण कराया जाना है. भूसूर पंचायत के केंदवाही गांव में हॉस्पिटल निर्माण के लिए 20 एकड़ गैरमजरूआ जमीन चिह्नित किया गया है. ग्रामीणों के पास उक्त जमीन से संबंधित कोई कागजात नहीं है. वैसे अस्पताल निर्माण के लिए दूसरी जगह भी जमीन की तलाश की जा रही है.

Posted By : Samir Ranjan.

Exit mobile version