लातेहार में डायन बिसाही के आरोप में देवर ने भाभी को पीटा

तभी अजय खरवार डायन कहकर मारपीट शुरू कर दी. उसने जमीन पर गिराकर उसके हाथ टांगी से काटने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि किसी तरह वहां से दौड़ कर गांव पहुंची

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2023 11:19 PM

लातेहार : लातेहार के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के मेढ़ारी गांव में मंगलवार शाम लगभग तीन बजे डायन बिसाही का आरोप लगाकर अजय खेरवार ने अपनी भाभी अनीता देवी (35) पति अशोक खरवार की पिटायी कर दी. इस घटना में महिला का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया. अजय ने महिला के हाथ को टांगी से काटने की कोशिश की. लेकिन किसी तरह महिला ने भाग कर अपनी जान बचायी है. पीड़ित महिला को उसके पति ने शाम में लगभग छह बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. अनीता देवी ने बताया कि जलावन की लकड़ी लाने के लिए पांस के जंगल मे गयी थी.

तभी अजय खरवार डायन कहकर मारपीट शुरू कर दी. उसने जमीन पर गिराकर उसके हाथ टांगी से काटने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि किसी तरह वहां से दौड़ कर गांव पहुंची और इसकी जानकारी अपने पति को दी. अनीता देवी ने बताया कि इससे पूर्व भी मुझे डायन का आरोप लगाकर मारने की धमकी देता था. इस घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गयी है.

Also Read: लातेहार के कोयला व्यवसायी से मयंक सिंह के नाम पर मांगी गयी एक करोड़ रुपये की रंगदारी

Next Article

Exit mobile version